हीरो इलेक्ट्रिक Flash
हीरो इलेक्ट्रिक भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्किट की एक मशहूर कंपनी है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर न सिर्फ अपने परफॉरमेंस बल्कि अपने बेहतरीन फीचर के लिए भी काफी मशहूर है। हीरो इलेक्ट्रिक ने हमेशा अफ्फोर्डेबिलिटी और प्रक्टिकलिटी पर ध्यान दिया है जिसकी वजह से भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल ज़्यादा लोगों तक पहुँच पाए हैं। इस कंपनी का हीरो इलेक्ट्रिक Flash स्कूटर जो की एक काफी मशहूर स्कूटर है। हीरो इलेक्ट्रिक का ये Flash इलेक्ट्रिक स्कूटर अब बंद (डिस्कॉन्टिनुए) हो चूका व अब आपको ये हीरो के ऑफिसियल स्टोर या फिर वेबसाइट पर नहीं मिलेगा।
हीरो इलेक्ट्रिक Flash की आकर्षक डिज़ाइन
हीरो इलेक्ट्रिक Flash की डिज़ाइन काफी मॉडर्न और स्टाइलिश देखने को मिलती है जो शहरों में रहने वाले लोगों के लिए काफी पसंदीदा बन गयी है। इस स्कूटर का छोटा और हल्का फ्रेम भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर आसानी से चलने के लिए बनाया गया है जो इसे रोज़ के सफर के लिए एक अच्छी विकल्प बनाती है। इसकी पतली और शार्प बॉडी लाइन, मॉडर्न लुक के साथ मिलकर इसे एक शानदार और क्लासी अपीयरेंस देती हैं।
मिलते है बेहतरीन फीचर
वही बात अगर इस स्कूटर में दिए गए फीचर की करे तो हीरो इलेक्ट्रिक Flash को लोगो के कम्फर्ट और आसानी को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। इस स्कूटर में कई काम के फीचर दिए गए हैं जो राइडिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाते हैं। इस स्कूटर में एक ख़ास फीचर देखने को मिलता है जो है यूजर-फ्रेंडली डिजिटल डैशबोर्ड जो स्पीड, ओडोमीटर रीडिंग और बैटरी लाइफ जैसे ज़रूरी जानकारियाँ एक ही नज़र में दिखाता है। ये सारे फीचर मिल के इस स्कूटर को लोगो के एक आकर्षित विकल्प बनाते है।
85 km की रेंज के साथ मिलती है पावरफुल परफॉरमेंस
परफॉरमेंस की बात अगर करे तो हीरो इलेक्ट्रिक Flash एक आसान और एफ्फिसिएंट इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 85 km तक की रेंज देती है जो शहरों में आने-जाने के लिए काफी बढ़िया है। इसमें 1.54 kWh की बैटरी लगी हुई है जो 3 साल की वारंटी के साथ आती है। चलिए जानते है इस स्कूटर की टॉप स्पीड की बारे में तो इसकी टॉप स्पीड 25 kmph तक देखने को मिल जाती है जो शहरी सफर के लिए काफी बढ़िया है। 250W का मोटर पावर इस स्कूटर को काफी स्मूथ बनाता है और इस तरह से यह स्कूटर रोज़ के इस्तेमाल के लिए एक अच्छा विकल्प बनती है।
विशेषताएँ | विवरण |
---|---|
बैटरी | 1.54 kWh |
रेंज | 85 किमी |
टॉप स्पीड | 25 kmph |
मोटर पावर | 250W |
जानिए क्या है कीमत
इस स्कूटर के कीमत की बात अगर करे तो हीरो इलेक्ट्रिक Flash की कीमत ₹59,640 तक दी गयी है जो काफी अफोर्डेबल और बजट-फ्रेंडली है। यह कीमत इसलिए रखी गयी है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग ख़ास कर यंग राइडर और उन लोगों के लिए जो अपनी पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना चाहते हैं वह आसानी से इसे ले सकें। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अब हीरो इलेक्ट्रिक ने (डिस्कन्टिन्यूए) बंद कर दिया है व आप इसका केवल पुराना मॉडल ही खरीद सकते हैं।
यह भी देखिए: अब इस आसान EMI प्लान के साथ आप खरीद सकते हैं नया Ather Rizta इ-स्कूटर – 160km रेंज के साथ