Tata की नई गाड़िया में देखने को मिलेंगे बेहतरीन फीचर
भरता के ऑटोमोटिव मार्किट में कई नए बदलाव हो रहे हैं और Tata मोटर इस साल के लिए काफी बढ़िया लांच के साथ आ रही है। इन लांच का मक़सद अलग-अलग मार्किट सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए नए और बेहतरीन विकल्प देना है। इस साल टाटा के लाइनअप में कुछ मशहूर मॉडल जैसे Tiago और Tigor के फेसलिफ्ट वर्शन होंगे जो नए डिज़ाइन और फीचर के साथ आएँगे।
साथ ही टाटा Harrier EV जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल और आइकोनिक Sierra का रिवाइवल भी देखने मिलेगा जो पुराने मॉडल को नए तरीके से लाएंगे। इस लेख में हम हर आने वाली टाटा मॉडल के फीचर, परफॉरमेंस और डिज़ाइन के बारे में डिटेल से समझेंगे। टाटा की यह लाइनअप काफी इनोवेटिव देखने को मिलेगी जो हर तरह के ग्राहकों की ज़रुरत और पसंद को ध्यान में रखेगी।
1. टाटा टिआगो और टैगोर

Tata Tiago और Tigor के नए फेसलिफ्ट मॉडल 2025 के पहले हाफ में लांच होने की संभावना है। दोनों कार में नए डिज़ाइन और फीचर का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है। जो यह दिखाता है की टाटा अपनी कार को हमेशा नए ट्रेंड के साथ अपडेट रखना चाहती है। इन अपडेट में नए फ्रंट और रियर डिज़ाइन जैसे की रिडिजाइन बम्पर, नए हेडलैंप यूनिट और एक स्टाइलिश ग्रिल्ल शामिल होगा। यह सभी बदलाव कार को एक नयी और मॉडर्न पहचान देने के लिए किये जा रहे हैं जो ग्राहकों को और भी आकर्षित करेंगे।
2. टाटा हैरिअर इलेक्ट्रिक

टाटा मोटर उम्मीद है की अपनी Harrier EV को 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में लांच करने वाली है। अभी तक इस कार के ज्यादा डिटेल सामने नहीं है लेकिन उम्मीद है की इस इलेक्ट्रिक SUV में 60 kWh का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है जो लगभग 500 km तक की रेंज देगा। इस गाड़ी का डिज़ाइन Harrier ICE मॉडल जैसा ही देखने को मिलेगा बस इसमें इलेक्ट्रिक-स्पेसिफिक कुछ नए फीचर ऐड किये जायेंगे। साथ ही इस कार में AWD का विकल्प भी दिया जायेगा जो इसे और भी एडवांस्ड और ख़ास बनाएगा।
3. टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक और ICE

Tata Sierra EV को पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो में एक कांसेप्ट के रूप में दिखाया गया था। ये इलेक्ट्रिक SUV साल 2025 के अंत तक भारतीय मार्किट में लांच होने की संभावना है। उम्मीद है की बाद में इसका एक ICE वर्शन भी लांच किया जायेगा। सूत्रों के अनुशार Sierra EV टाटा मोटर के नए Acti.EV आर्किटेक्चर पर आधारित होगी जो Gen 2 EV प्लेटफार्म का हिस्सा है। अब बात अगर इस गाड़ी के परफॉरमेंस की करे तो इस कार का पॉवरट्रेन Harrier EV के साथ मिलता-जुलता हो सकता है। ICE वर्शन के लिए 2.0-लीटर टर्बो डीजल और एक नयी 1.5-लीटर tGDi पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जायेगा। इसके साथ ही ये SUV मॉडर्न टेक्नोलॉजी और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन का एक बेहतर कॉम्बिनेशन होगी जो खरीदारों के लिए एक आकर्षित विकल्प बनेगी।
4. टाटा पंच फेसलिफ्ट

इस साल टाटा पंच का नया फेसलिफ्ट मॉडल आने वाला है जो इस लाइनअप को पूरा करेगा। Tata Punch एक कॉम्पैक्ट SUV है जो भारतीय मार्किट में जल्दी ही लोगों की पसंद बन गयी है। इस फेसलिफ्ट मॉडल के अंदर कुछ नए फीचर देखने को मिलेंगे जो इसे और भी मॉडर्न बनाएंगे। इसमें एक टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया होगा, और नए फीचर ऐड किये जायेंगे जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, वायरलेस चार्जिंग और भी काफी बेहतर फीचर इसमें देखने को मिल सकते है।
इस कार के इंजन की बात करें तो इसमें कोई बदलाव देखने को मिलेगा। इस कार में वही पुराना और रिलाएबल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो पहले से ही लोगों के बीच मशहूर है। ये SUV ख़ास उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो एक स्टाइलिश और फीचर-रिच कॉम्पैक्ट कार चाहते हैं।
यह भी देखिए: केवल ₹59,800 रुपए देकर घर लाएं BSA की पावरफुल 650cc बाइक, देखिए पूरा EMI प्लान