Royal Enfield की जल्द लांच होंगी 2 नई पावरफुल बाइक

रॉयल एनफील्ड की दो नई आने वाली मोटरसाइकिल

मोटरसाइकिल शौक़ीन लोगों के लिए एक ख़ुशी की बात है की रॉयल एनफील्ड अपने दो नए मॉडल लेके आ रही है – Classic 650 और Scram 400। रॉयल एनफील्ड हमेशा अपने शानदार डिज़ाइन और नए ज़माने की टेक्नोलॉजी के लिए मशहूर रहा है। यह दोनों मॉडल जनवरी 2025 में लांच होने की सम्भावना है। यह नए मॉडल उन सभी राइडर की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए बनाये गए हैं जो स्टाइल और परफॉरमेंस दोनों चाहते है। रॉयल एनफील्ड हर ग्राहकों के लिए नए और बेहतरीन विकल्प देने की कोशिश कर रही है जिससे सभी को एक प्रीमियम और अनोखे एक्सपीरियंस मिले।

1. Royal Enfield Classic 650

Royal Enfield Classic 650
Royal Enfield Classic 650

Classic 650 एक ऐसी बाइक है जो अपने पुराने ज़माने के विंटेज लुक और शानदार परफॉरमेंस के साथ बाइकर का दिल जीतने वाली है। रॉयल एनफील्ड की Classic सीरीज हमेशा से अपने टाइमलेस डिज़ाइन और पुराणी यादों को ताज़ा करने के लिए मशोर रही है। यह नयी Classic 650 पुराने स्टाइल और नए टेक्नोलॉजी का बढ़िया मिक्स लेकर आ रही है। यह बाइक उन लोगों के लिए बनी है जो एक तरफ पुराने लुक का मज़ा लेना चाहते है और दूसरी तरफ मॉडर्न फीचर चाहते हैं। आज कल के कॉम्पिटिटिव मार्किट में यह बाइक बाइकर के लिए एक अलग और ख़ास विकल्प होगी।

व्ही बात अगर इस बाइक के परफॉरमेंस की करे तो Classic 650 में एक ज़बरदस्त 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया होगा जो अच्छी पावर और टार्क देगा। यह इंजन पहले भी सक्सेसफुल मॉडल जैसे इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 में इस्तेमाल हो चूका है इसलिए यह कन्फर्म करता है की Classic 650 न सिर्फ देखने में अच्छी होगी बल्कि रोड पर भी बहुत अच्छी परफॉरमेंस देगी।

2. Royal Enfield Scram 400

Royal Enfield Scram 400
Royal Enfield Scram 400

Scram 400 एक ऐसी बाइक है जो अलग तरह का राइडिंग एक्सपीरियंस देने वाली है। यह बाइक उन लोगों के लिए बनी है जो सिटी में कम्यूटे करते हैं और जो एडवेंचर का शौक रखते हैं। इस मॉडल को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है की यह हर तरह के रोड और टेर्रिन पर अच्छा काम करे जिससे रॉयल एनफील्ड अपने एडवेंचर बाइक सेगमेंट को और बढाती है। स्क्रेम्ब्लेर डिज़ाइन के साथ Scram 400 का मकसद है उन यंग राइडर को अपना बनाना जो एक स्टाइलिश और प्रैक्टिकल बाइक चाहते हैं।

इस बाइक के परफॉरमेंस की बात करे तो Scram 400 को 411cc इंजन से पावर मिलने की सम्भावना है जो की Himalayan बाइक से लिया गया है। यह इंजन अपनी अच्छी परफॉरमेंस और रिलायबिलिटी के लिए काफी मशहूर है। यह इंजन अच्छी टार्क देता है जिससे बाइक को रोड पर और ऑफ-रोड दोनों जगह चलाना आसान हो जाता है। Scram 400 का लाइटवेट इसे ज़्यादा एजाइल और मनुवेराबले बनता है जो की सिटी के ट्रैफिक में चलने और एडवेंचर करने के लिए ज़रूरी है।

यह भी देखिए: Harley-Davidson जल्द लांच करेगा अपनी एक और नई किफायती बाइक – बजट सेगमेंट!