Bajaj की पावरफुल 160cc बाइक अब होगी आपके बजट में फिट

मत्र ₹4,880 रुपए की EMI पे घर लाए बजाज Pulsar NS160 मोटरसाइकिल

बजाज ऑटो जो एक मशहूर भारतीय टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर है जो अपनी इनोवेटिव और स्टाइलिश मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। बजाज अपने परफॉरमेंस-ओरिएंटेड मोटरसाइकिल और अफोर्डेबल, फीचर-पैक्ड बाइक के लिए काफी मशहूर है। यह कंपनी हमेशा भारतीय ग्राहकों की बदलती हुई ज़रूरत को समझ कर उनके लिए गाड़िया बनाती है। Pulsar जो एक काफी मशहूर नाम है भारतीय मोटरसिकलिंग में जो अपने डिज़ाइन और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। Pulsar NS160 जो की स्पोर्टी डिज़ाइन, अच्छी परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर का कॉम्बिनेशन ऑफर करती है।

  • बजाज Pulsar NS160 मोटरसाइकिल 160.3cc इंजन इस्तेमाल करती है।
  • इस मोटरसाइकिल में 40.36 kmpl की माइलेज दी गई है।
  • Pulsar NS160 में 5 स्पीड का गियरबॉक्स दिया गया है।

दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

बजाज Pulsar NS160
बजाज Pulsar NS160

बजाज Pulsar NS160 को एक एग्रेसिव और स्पोर्टी लुक देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका मस्कुलर शेप शार्प लाइन और डायनामिक ग्राफ़िक से और भी अच्छा लगता है जो बाइक के अपीयरेंस को बढ़ाते हैं और साथ ही एयरोडायनामिक को भी इम्प्रूव करते हैं। इस बाइक को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है जो की ग्राहकों को काफी आकर्षित करती है।

Pulsar NS160 में कई अच्छे फीचर दिए गए हैं जो राइडिंग को और भी आरामदायक बनाते हैं। इस गाडी में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो ज़रूरी जानकारिया को दिखाता है। LED लाइटिंग भी इसमें देखने को मिलती है जो रात के वक़्त या कम रौशनी में भी अच्छी विजिबिलिटी देती है। बाइक का राइडिंग पोस्चर काफी आरामदायक मिलता है क्यूंकि इस बाइक की सीट काफी सॉफ्ट देखने को मिलती है। ये सारे फीचर मिलके इस बाइक को और भी बढ़िया विकल्प बनाते है।

पावरफुल इंजन के साथ मिलती है दमदार परफॉरमेंस

बजाज Pulsar NS160
बजाज Pulsar NS160

अब बात अगर इस बाइक के परफॉरमेंस की बात अगर करे तो बजाज Pulsar NS160 में एक 160.3cc का इंजन दिया गया है जो एयर और आयल दोनों से कूल्ड देखने को मिलता है। यह इंजन 17.2PS की पावर देता है 9000rpm पर और 14.6Nm का टार्क 7250rpm पर देता है। इसके साथ ही बाइक के इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जो बाइक को स्मूथ और रेस्पॉन्सिव राइड देता है।

फीचरविवरण
इंजन160.3cc एयर और आयल कूल्ड इंजन
पावर17.2PS @ 9000rpm
टार्क14.6Nm @ 7250rpm
गियरबॉक्स5-स्पीड गियरबॉक्स

जानिए कितनी है कीमत

चलिए अब अंत में बात करते है इस बाइक के कीमत की तो बजाज Pulsar NS160 की कीमत स्पोर्टी मोटरसाइकिल सेगमेंट में काफी अच्छी देखने को मिलती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹1,47,206 तक देखने को मिलती है यह कीमत बजाज की स्ट्रेटेजी को दिखाती है जो यंग राइडर को अपने तरफ आकर्षित करती है। आईये जानते है इस बाइक के EMI प्लान के बारे में।

डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
₹20,000₹5,480
₹25,000₹5,330
₹30,000₹5,180
₹35,000₹5,030
₹40,000₹4,880

यह भी देखिए: Toyota जल्द ही भारत में लांच करेगा अपनी नई इलेक्ट्रिक गाडी – मिलेगी 550km की लम्बी रेंज?