सुजुकी की दो नई मोटरसाइकिल
सुजुकी मोटरसाइकिल ने अपने 2025 के Gixxer सीरीज और V-Strom SX के नए मॉडल को ऑफिशियली लांच किया है जो डिज़ाइन, परफॉरमेंस और टेक्नोलॉजी में काफी बेहतर हैं। यह मॉडल सिर्फ पुरानी बाइक का अपडेट नहीं हैं बल्कि सुजुकी का मकशद है मार्किट में आगे बढ़ना और ऐसे मॉडल लाना जो मोटरसिकलिस्टस की बदलते हुए ज़रूरतों को पूरा कर सकें।
सुजुकी को अपनी रिलायबिलिटी और इनोवेटिव इंजीनियरिंग के लिए जाना जाता है। 2025 के Gixxer और V-Strom SX इस विज़न को दिखते हैं जिसमे नए फीचर और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं जो सुजुकी की स्किल को हाईलाइट करते हैं और उनमें डिज़ाइन और परफॉरमेंस का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। आईये इस लेख की मदद से जानते है क्या ख़ास अपडेट देखने को मिलते है इन मॉडल में।
1. 2025 सुजुकी Gixxer

2025 Suzuki Gixxer में Gixxer, Gixxer SF, और Gixxer SF 250 मॉडल देखने को मिलते हैं। सब बाइक मॉडर्न डिज़ाइन के साथ आइकोनिक स्टाइल को मेन्टेन करती हैं। नए मॉडल में आपको कई रंग के विकल्प देखने को मिल जाते हैं और साथ ही इसमें अपडेटेड इंजन दिया गया है जो BS6 OBD-2B एमिशन नॉर्म को फॉलो करता है बिना परफॉरमेंस को एफेक्ट किये।
वही बात अगर इस मॉडल के परफॉरमेंस की करे तो Gixxer series में एक 249cc का सिंगल-सिलिंडर, आयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 9,300 rpm पर 26 hp और 7,300 rpm पर 22.2 Nm का पीक टार्क देता है। यह इंजन सिक्स-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है जिससे गियर शिफ्ट करना और भी ज्यादा स्मूथ हो जाता है। इन सब के साथ ही इस बाइक में कुछ नए फीचर भी दिए गए हैं जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जो राइडर को नेविगेशन और महत्वपूर्ण जानकारियाँ आसानी से देखने का विकल्प देता है।
2. 2025 सुजुकी V-Strom SX

सुजुकी ने हालही में अपनी अपडेटेड V-Strom SX को लांच किया है जो उन लोगों के लिए बढ़िया है जो अपनी मोटरसाइकिल एक्सपीरियंस में एडवेंचर और वेर्सटिलिटी चाहते हैं। V-Strom SX अपने पुराने मॉडल से प्रेरित है लेकिन इस बाइक में कुछ नए अपग्रेड भी दिए गए हैं जो इसकी ऑफ-रोड परफॉरमेंस को काफी बेहतर बनाते हैं। यह बाइक एडवेंचर टूरिंग के लिए बनायीं गयी है और इसका डिज़ाइन सुजुकी DR-Z डेजर्ट रेसर से प्रेरित होकर बनाया गया है। इसमें एक रुग्गड़ लुक और प्रैक्टिकल फीचर देखने को मिलते हैं जो हर तरह के टेर्रिन को आसानी से हैंडल करने में मदद करते है।
वही बात अगर परफॉरमेंस की करे तो V-Strom SX में एक मज़बूत 249cc सिंगल-सिलिंडर, आयल-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 26 bhp 9,300 rpm पर और 22.2 Nm टार्क 7,300 rpm पर उतपन्न करता है जो Gixxer सीरीज के इंजन से मिलता-जुलता है। इस इंजन को सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जो बाइक को अलग-अलग टेर्रिन पर अच्छा परफॉरमेंस देने में मदद करता है और फ्यूल एफिशिएंसी को भी बेहतर बनाता है।
यह भी देखिए: नई 2025 Bajaj Pulsar RS200 हुई भारत में लांच, मिलेगी इतनी शानदार कीमत पर