रॉयल एनफील्ड की दो बाइक
रॉयल एनफील्ड, जो दुनिया भर में मोटरसाइकिल पसंद करने वालो के बीच एक जाना-पहचाना नाम है अपने कलेक्शन में दो नए मॉडल ऐड करने जा रही है: रॉयल एनफील्ड Scram 440 और Classic 650। यह बाइक इस महीने लांच हो रही हैं और यह भारतीय बाइकिंग दुनिया में नई उत्तेजना लेकर आएँगी। यह लांच रॉयल एनफील्ड के कमिटमेंट को दिखाती है जिसमे पुरानी क्राफ्टमनशिप को मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा गया है। आईये इस लेख की मदद से जानते है क्या क्या ख़ास फीचर देखने को मिल सकते है इन आने वाले नए मॉडल में।
1. Royal Enfield Scram 440

पिछले महीने के मोटोवेर्से इवेंट में रॉयल एनफील्ड ने अपनी अपडेटेड Scram 440 को लांच किया है जो इस महीने लांच होने वाली है। इस बाइक के परफॉरमेंस की बात अगर करे तो इस बाइक का इंजन अब 411cc से बढाकर 443cc हो गया है। बात अगर पावर की करे तो Scram 440 की पावर अब 25.4hp देखने को मिलती है 6,250rpm पर और 34Nm टॉर्क 4,000rpm पर जो पहले के मुकाबले में 1hp और 2Nm ज़्यादा है।
इसके अलावा अब इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जो इसे हाईवे पर चलाने में ज़्यादा आसान और आरामदायक बनाता है जबकि बाकी बाइक में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किये गए हैं। बात अब अगर इस बाइक के फीचर की करे तो फीचर भी Scram 411 के समानही देखने को मिलेंगे।
2. Royal Enfield Classic 650

Scram 440 जो एडवेंचर-फोकस्ड डिज़ाइन के साथ आती है उसके बिलकुल विपरीत रॉयल एनफील्ड Classic 650 अपने ब्रांड की पुरानी लिगेसी को दिखाती है साथ ही मॉडर्न टेक्नोलॉजी को भी अपनाती है। यह बाइक उम्मीद है की अपने अडवेंचरउस वर्शन के साथ ही लांच होगी। Classic 650 ख़ास उन राइडर के लिए है जो रेट्रो-स्टाइल मोटरसाइकिल को पसंद करते हैं और जो क्लासिक डिज़ाइन को मॉडर्न रिलायबिलिटी के साथ चाहते हैं। यह मॉडल Classic सीरीज का एक हिस्सा है जो एक नोस्टालजिक राइडिंग एक्सपीरियंस का वादा करती है और मॉडर्न राइडर की ज़रूरत को भी ध्यान में रखती है।
यह भी देखिए: Suzuki की जल्द ही लांच होंगी 2 नई पावरफुल बाइक – कीमत भी होगी बजट में फिट