Hero की जल्द भारत में लांच होंगी दो नई स्कूटर और दो नई बाइक – जानिए क्या रहेगा ख़ास?

हीरो जल्द लांच करेगा 4 नई प्रीमियम बाइक और स्कूटर

ऑटो एक्सपो 2025 हीरो MotoCorp के लिए एक ख़ास मौका है जहाँ वो अपने नए मॉडल हीरो Xoom 160 और Xtreme 250R लांच करेगी। ये दोनों मॉडल काफी लोगों के बीच उत्शुकता बढ़ा रहे हैं और हीरो के इनोवेशन और परफॉरमेंस के कमिटमेंट को दिखाते हैं। हीरो MotoCorp हमेशा से भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट का एक भरोसेमंद नाम रही है जो अपनी रिलाएबल और फ्यूल-एफ्फिसिएंट बाइक के लिए जानी जाती है। Xoom 160 और Xtreme 250R के ज़रिये, यह कंपनी नए ज़माने के राइडर की पसंद और ज़रूरत को पूरा करने की कोशिश कर रही है। इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और ट्रेडिशनल डिज़ाइन का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा जो हर तरह के राइडर को पसंद आएगा।

1. हीरो Xoom 160

हीरो Xoom 160
हीरो Xoom 160

हीरो Xoom 160 के लांच का सबसे ज़्यादा इंतज़ार किया जा रहा है जो पहली बार EICMA 2023 में दिखाई गयी थी। यह एक मैक्सी-स्कूटर है जो 14-इंच के बड़े व्हील के साथ आती है। इस स्कूटर में एक पावरफुल 156cc का सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो की 14hp की पावर और 13.7Nm का टार्क उतपन्न करता है।

इस स्कूटर के वजन की बात अगर करे तो Xoom 160 का वजन सिर्फ 141kg देखने को मिलता है जो इसे हल्का और चलाने में आसान बनाता है। इस स्कूटर में आपको कीयलेस इग्निशन, फुल्ली डिजिटल डैशबोर्ड, रिमोट सीट ओपनिंग और स्प्लिट-LED हेडलाइट जैसे मॉडर्न और एडवांस फीचर देखना को मिल जाते हैं। यह स्कूटर ख़ास उन लोगों के लिए बढ़िया है जो मॉडर्न टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आसान और पावरफुल राइड चाहते हैं।

2. Vida Z इलेक्ट्रिक स्कूटर

Vida Z इलेक्ट्रिक स्कूटर
Vida Z इलेक्ट्रिक स्कूटर

हीरो अपना नया Vida Z इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने की तैयारी कर रही है जो EICMA 2024 में शोकेस किया गया था। Vida Z, Vida सीरीज का दूसरा मॉडल है और इसे ख़ास फॅमिली स्कूटर के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह स्कूटर काफी सिंपल फीचर के साथ आती है जैसे कन्वेंशनल कीय स्टार्ट जो इसे हीरो के सबसे बजट-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक बनाती है। अब बात अगर इस स्कूटर के डिज़ाइन की बात करे तो उम्मीद है की Vida Z की डिज़ाइन Vida V2 के जैसे देखने को मिल सकती है। यह स्कूटर ख़ास कर उन लोगों के लिए है जो एक बजट-फ्रेंडली और फॅमिली-फ्रेंडली विकल्प ढूंढ रहे हैं।

3. Xtreme 250R और Xpulse 210

Xtreme 250R और Xpulse 210
Xtreme 250R और Xpulse 210

इन सब के साथ ही हीरो अपनी दो नई मोटरसाइकिल लांच करने वाली है – Xtreme 250R और Xpulse 210। नयी हीरो Xtreme 250R एक पावरफुल 250cc लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आएगी जो करिजमा XMR के 210cc इंजन पर आधारित है। वहीं बात अगर हीरो Xpulse 210 की करे तो यह भी करिजमा XMR के 210cc इंजन का इस्तेमाल करेगी लेकिन इसमें कुछ इंटरनल बदलाव किये गए हैं जिससे इस बाइक का परफॉरमेंस और भी स्मूथ बनाया जा सके।

4. हीरो Xpulse 210

Xpulse 210
Xpulse 210

वही अब बात करते है इन बाइक के कीमत की तो Xpulse 210 की कीमत मौजूदा Xpulse 200 4V से ₹20,000-₹40,000 ज़्यादा होने की उम्मीद है । वही बात अगर Xtreme 250R की के तो इस बाइक की कीमत लगभग ₹2 लाख होने की सम्भावना है। यह दोनों बाइक उन लोगों के लिए बढ़िया हैं जो नए इंजन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ एक पावरफुल राइडिंग एक्सपीरियंस चाहते हैं।

यह भी देखिए: लम्बे इंतज़ार के बाद अब लांच होंगी Royal Enfield की दो पावरफुल मोटरसाइकिल