अब ₹3,500 रुपए की आसान किस्तों पर मिलेगा Ather का इतना एडवांस और हाई-स्पीड इ-स्कूटर

Ather 450X में मिलते है बेहतरीन फीचर

Ather एनर्जी जो भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में काफी जानी मानी कंपनी में से एक है। इस कंपनी का मकसद है भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को और भी ज्यादा आम बनाना और इसके लिए Ather पेश करती है स्टाइलिश, फिचर-रिच और बेहतरीन परफॉरमेंस वाली गाड़िया जो लोगो को काफी पसंद आती है। Ather 450X, Ather की सबसे मशहूर बाइक है जो अपनी शानदार परफॉरमेंस, एडवांस टेक्नोलॉजी और प्रीमियम फीचर के लिए जानी जाती है।

  • मिलता है मॉडर्न डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर का बढ़िया कॉम्बिनेशन।
  • मात्र ₹ 1.47 लाख की शुरूआती कीमत पर मिलती है Ather की 450X।

आकर्षक डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

Ather 450X
Ather 450X

Ather 450X का डिज़ाइन बहुत ही बोल्ड और मॉडर्न देखने को मिलता है जो दिखने में काफी शानदार और इस्तेमाल करने में बेहतरीन है। इसकी स्लिम, एरोडायनैमिक शेप शार्प लाइन और सिंपल लुक के साथ आती है जो शहरी राइडर को ज्यादा पसंद आती है। स्कूटर का आल-एल्यूमिनियम फ्रेम इसे हल्का बनाता है जिससे राइडिंग आसान और कंट्रोल करना बेहतर हो जाता है। इसके साथ ही Ather 450X में 7-इंच का बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो आपको नेविगेशन, व्हीकल हेल्थ और कनेक्टिविटी जैसे फीचर एक ही जगह पर देता है।

Ather 450X में कई स्मार्ट फीचर दिए गए हैं जो राइडिंग को और भी ज्यादा मजेदार और आरामदायक बनाते हैं। इसमें एक कनेक्टेड डैशबोर्ड देखने को मिल जाता है जिससे आपको स्पीड, बैटरी लेवल और नेविगेशन जैसी जरूरी जानकारी मिलती रहती है। साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की वजह से आप कॉल नोटिफिकेशन आसानी से पा सकते हैं, म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं और अपने स्मार्टफोन के दूसरे फीचर भी डैशबोर्ड से ही एक्सेस कर सकते हैं।

पावरफुल इंजन के साथ मिलती है दमदार परफॉरमेंस

Ather 450X
Ather 450X

अब बात अगर इसके परफॉरमेंस की करे तो Ather 450X का पावर 6.4kW है और टार्क 26Nm है जो इसे एक पावरफुल स्कूटर बनाता है। यह स्कूटर 0 से 40 km/h तक सिर्फ 3.3 सेकंड में स्पीड पकड़ लेती है। और इसके साथ बात अब अगर इस स्कूटर के टॉप स्पीड और रेंज की करे तो इसकी टॉप स्पीड 90 km/h है जो काफी अच्छी है। इसकी रेंज एक बार फुल चार्ज होने पर 126 km तक देखने को मिलती है जो रोज़ के कम्यूट के लिए बढ़िया है। Ather 450X अपनी हाई परफॉरमेंस और तेज़ अक्सेलरेशन के लिए जानी जाती है।

विशेषताविवरण
पावर6.4 kW
टार्क26 Nm
टॉप स्पीड90 km/h
रेंज126 km

जाने कितनी है कीमत

अब बात करते है इस स्कूटर के कीमत की Ather 450X को एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में बनाया गया है जो एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, हाई-परफॉरमेंस इंजन और मॉडर्न डिज़ाइन के साथ आती है। कीमत की बात करे तो इसकी कीमत ₹ 1.47 – ₹ 1.77 लाख तक देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर की कीमत, परफॉरमेंस, टेक्नोलॉजी इसे उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाते है जो एक अच्छा और एडवांस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर चाहते हैं। आईये इसके साथ ही जानते है क्या होंगे इस स्कूटर के EMI प्लान।

वेरिएंटएक्स-शोरूमडाउनपेमेंट (20%)EMI
450X 2.9 kWh₹1,46,999₹29,400₹3,151
450X 3.7 kWh₹1,56,999₹31,400₹3,327
450X 2.9 kWh Pro Pack₹1,63,999₹32,800₹3,429
450X 3.7 kWh Pro Pack₹1,76,999₹35,400₹3,652

यह भी देखिए: 195km रेंज और सभी आधुनिक फीचर के साथ मिलेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर – आपके बजट में रहेगी कीमत!