₹89,999 की कीमत पर मिलेगी देश की सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक बाइक – देगी 110km की लम्बी रेंज

Oben Rorr EZ में मिलते है बेहतरीन फीचर

Oben Electric भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में एक जाना माना नाम है जो स्टाइलिश और इनोवेटिव इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने पर फोकस करती है। यह ग्राहकों की जरूरतों को समझकर बेहतरीन डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी से भरे हुए शानदार विकल्प देने की कोशिश करती है। इसकी Rorr EZ एक किफायती और कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक बाइक है जो शहरी ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। आईये जानते है की इस बाइक में क्या ख़ास फीचर देखने को मिलते है।

  • मिलता है मॉडर्न डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर का बढ़िया कॉम्बिनेशन।
  • मात्र ₹89,999 की शुरूआती कीमत पर मिलती है Oben Rorr EZ।
  • 95 kmph की बढ़िया टॉप स्पीड के साथ मिलती है बेहतरीन परफॉरमेंस।

आकर्षक डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

Oben Rorr EZ
Oben Rorr EZ

Oben Rorr EZ की डिज़ाइन मॉडर्न और फंक्शनल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन ऑफर करती है। इस बाइक का नियो-क्लासिक लुक इसे हर तरह के ग्राहकों के लिए आकर्षक बनाता है। इसके साथ ही स्मूथ लाइन, स्टाइलिश बॉडी और शार्प एंगल इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। इस बाइक का हल्का फ्रेम शहरी रास्तों पर आसानी से चलाने में मदद करता है और लम्बे सफर के दौरान भी आरामदायक रीडिंग प्रदान करता है।

अब बात अगर इसमें दिए गए फीचर कीकर तो Oben Rorr EZ में काफी शानदार फीचर देखने को मिलते है जो राइडिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतरीन बनाते है। इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो की स्पीड, बैटरी स्टेटस और राइडिंग मोड जैसी जरूरी जानकारी दिखाने में मदद करता है ताकि आपको सारी जानकारी आसानी से एक ही जगह पर मिल सके। ज्यादा सुरक्षा के लिए इसमें रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाते है जो सेफ्टी को और बढ़ाते है और इस मोटरसाइकिल को एक बढ़िया विकल्प बनाते है।

95 kmph की टॉप स्पीड के साथ मिलती है दमदार परफॉरमेंस

Oben Rorr EZ
Oben Rorr EZ

अब बात अगर परफॉरमेंस की करे तो Oben Rorr EZ एक मॉडर्न और इको-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो रोज़ाना कम्यूट के लिए बढ़िया विकल्प है। यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 110 km तक चल सकती है जो रोज़ाना इस्तेमाल के लिए काफी है। इस बाइक में 2.6 kWh की बैटरी देखन को मिल जाती है जो अच्छी और लम्बी परफॉरमेंस देने में मदद करती है। मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड की बात अगर करे तो इसकी टॉप स्पीड 95 km/h तक देखने को मिलती है जो सिटी और हाईवे दोनों तरह की राइड के लिए बढ़िया है। इसमें 7.5 kW का मोटर पावर दिया गया है जो स्मूथ और पावरफुल राइडिंग एक्सपीरियंस देता है। इन सब के साथ यह बाइक एक बढ़िया विकल्प बनती है।

विशेषताविवरण
रेंज110 km (फुल चार्ज पर)
बैटरी2.6 kWh
टॉप स्पीड95 km/h
मोटर पावर7.5 kW

जाने कितनी है कीमत

अब बात करते है इस मोटरसाइकिल के कीमत के बारे में तो Oben Electric ने Rorr EZ को एक बजट-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के तौर पर पेश किया है। इसकी शुरूआती कीमत की बात करे तो इसकी कीमत ₹89,999 से शुरू होती है जो की ₹ 1,09,999 तक जाती है। इस बाइक की कीमत वेरिएंट और फीचर पर निर्भर करती है। इस कीमत के साथ, Oben का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के विकल्प प्रदान जो किफायती और इको-फ्रेंडली विकल्प की तलाश में हैं।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
Rorr EZ 2.6 kWh₹89,999₹18,000₹1,925
Rorr EZ 3.4 kWh₹99,999₹20,000₹2,125
Rorr EZ 4.4 kWh₹1,09,999₹22,000₹2,325