Bajaj CT 125X को खरीदना हुआ अब और भी आसान जानिए EMI प्लान

Bajaj CT 125X में मिलते बेहतरीन फीचर

Bajaj ऑटो एक प्रमुख भारतीय टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर है जो अपनी इनोवेटिव और रिलाएबल मोटरसाइकिल के लिए मशहूर है। Bajaj अपने मोटरसाइकिल और स्कूटर डाइवर्स रेंज के माध्यम से हमेशा से ही भारतीय ग्राहकों की बदलती ज़रूरत को पूरा करती आयी है। CT सीरीज बजट-कॉन्ससियस राइडर के बीच एक मशहूर विकल्प रही है और CT 125X इसी लिगेसी को आगे बढ़ाते हुए एक रुग्गड़ और अडवेंचरउस विकल्प प्रदान करती है।

Bajaj CT 125X की आकर्षक डिज़ाइन

Bajaj CT 125X
Bajaj CT 125X

Bajaj CT 125X की डिज़ाइन काफी मजबूत और स्टाइलिश देखने को मिलती है जो अर्बन राइडर के लिए बढ़िया है। इस गाडी में एक स्लीक हेडलैंप देखने को मिलते है जो मैटेलिक गार्ड से प्रोटेक्टेड है और एक V-शेप्ड DRL जो विजिबिलिटी को और अच्छी बनाता है। बाइक की लम्बाई 2000 mm और सीट की हाइट 810 mm देखने को मिलती है जो हर तरह के राइडर के लिए आरामदायक और सिटी में चलाने के लिए आसान बनाती है।

मिलते है बेहतरीन फीचर

Bajaj CT 125X
Bajaj CT 125X

बात अब अगर इस गाडी में मिलने वाले फीचर की करे तो Bajaj CT 125X में काफी यूज़फूल फीचर दिए गए हैं जो इसे कम्यूटर मार्किट में अलग बनाते हैं। इस गाडी का एक ख़ास फीचर है अनलोगे इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो एक USB चार्जिंग पोर्ट के साथ आती है। ये फीचर राइडर को कम्यूट के दौरान अपने डिवाइस चार्ज करने की सुविधा देते है जो काफी कनविनिएंट है। ये सारे फीचर मिल कर इस बाइक को एक बढ़िया विकल्प बनाते है।

पावरफुल इंजन के साथ मिलती है दमदार परफॉरमेंस

Bajaj CT 125X को अर्बन कम्यूटिंग के लिए बढ़िया परफॉरमेंस देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें 124.4cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 8000 RPM पर 10.7 PS की पावर और 5500 RPM पर 11 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। ये सेटअप सिटी ट्रैफिक में स्मूथ और रेस्पॉन्सिव राइड इन्सुरे करता है। एफिशिएंसी के मामले में CT 125X का माइलेज 59.6 km/l देखने को मिलता है जो इसे अपने सेगमेंट की सबसे इकोनोमिकल विकल्प में से एक बनाता है।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता124.4cc (एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर)
पावर10.7 PS @ 8000 RPM
टार्क11 Nm @ 5500 RPM
माइलेज59.6 km/l

जानिए क्या है कीमत

बात अब अगर इसकी कीमत की बात करे Bajaj CT 125X अपने सेगमेंट में एक रिज़नेबल कीमत पर उपलब्ध है जो बजट-कॉन्ससियस ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाती है। बात अगर कीमत की करे तो इसकी कीमत ₹ 74,016 – 77,216 तक देखने को मिलती है। इस बाइक की डिज़ाइन, बढ़िया परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर का कॉम्बो इसे एक शानदार मोटरसाइकिल बनाते है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
CT 125X Drum₹74,016₹14,803₹1,570
CT 125X Disc₹77,216₹15,443₹1,639