महिंद्रा XEV 7e में मिलेंगे बेहतरीन फीचर
महिंद्रा & महिंद्रा जो की एक मशहूर भारतीय ऑटोमोटिव कंपनी है जो अपनी मज़बूत और रिलाएबल गाड़ियों ख़ास कर SUVs के लिए जानी जाती है। कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेंज को बढ़ा रही है ताकि लोगों की सस्टेनेबल मोबिलिटी की डिमांड को पूरा किया जा सके। XEV 7e, जो एक इलेक्ट्रिक SUV है जो महिंद्रा का एक बड़ा कदम है। आईये इस लेख की मदद से जानते है क्या ख़ास फीचर देखने को मिल सकते है इस गाडी में।
- पावरफुल बैटरी विकल्प के साथ मिलती है दमदार परफॉरमेंस।
- इंफोटेनमेंट सेटअप के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर।
दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

महिंद्रा XEV 7e की डिज़ाइन XUV700 से काफी मिलती-जुलत देखने मिल सकती है लेकिन इस कार में कुछ खास EV फीचर भी दिए जायेंगे। सूत्रों के हिसाब से इस कार का फ्रंट डिज़ाइन काफी मॉडर्न देखने को मिल सकता है जिसमे एक क्लोज्ड ग्रिल्ले, ट्राईअंगुलार LED हेडलैंप दिए गए होंगे जो डेटाइम रनिंग लाइट के साथ होंगे और एक स्लीक प्रोफाइल मिलेगी जो XUV700 के डिज़ाइन को फॉलो करेगी।
महिंद्रा XEV 7e में काफी एडवांस्ड फीचर दिए जायेंगे। इसमें एक ट्रिपल-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सेटअप दिया गया होगा जो XEV 9e से प्रेरित होगा जिसमे आपको मल्टीमीडिया और नेविगेशन की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। इसके अलावा लक्ज़री फीचर भी होंगे जैसे पैनोरमिक सनरूफ और कस्टोमिज़ाबल एम्बिएंट लाइटिंग जो पैसेंजर के एक्सपीरियंस को और भी आरामदायक बनाएंगे।
पावरफुल बैटरी विकल्प के साथ मिलती है पावरफुल परफॉरमेंस

अब बात अगर पर्फोर्मस की करे तो महिंद्रा XEV 7e की परफॉरमेंस काफी इम्प्रेसिव होने की उम्मीद है जो इसे इलेक्ट्रिक SUV मार्किट में एक मजबूत कन्टेंडर बना सकती है। इस गाडी में दो बैटरी विकल्प दिए गए होंगे 59 kWh और 79 kWh, जो रेंज और पावर में फ्लेक्सिबिलिटी देंगे। छोटी बैटरी से लगभग 231 PS पावर और 380 Nm टार्क मिल सकती है जबकि बड़ी बैटरी वैरिएंट में 286 PS तक पावर जेनेरेट हो सकती है पर टार्क वही 380 Nm रहेगा।
जानिये कितनी हो सकती है कीमत
चलिए बात करते है इस गाडी के कीमत की तो अभी तक इस गाडी के कीमत की जानकारी सामने नहीं आयी है लेकिन उम्मीद है की महिंद्रा XEV 7e की कीमत ₹21 लाख से ₹30 लाख के बीच हो सकती है (एक्स-शोरूम)। ये कीमत की रेंज इलेक्ट्रिक SUV मार्किट में इसको अच्छा पोजीशन देती है और हुंडई Alcazar, टाटा सफारी और MG हेक्टर प्लस जैसे कार के मुताबिक़ में एक अच्छी विकल्प बना देती है।