MG M9 limousine होगी जल्द ही लांच, जानिए क्या होगी कीमत

MG M9 limousine में मिलेंगे बेहतरीन फीचर

MG मोटर जो एक मशहूर ब्रिटिश गाड़ियों की कंपनी है और अपने शानदार गाड़ियों के लिए जानी जाती है। इस कंपनी ने SUVs और सेडान के ज़रिये भारतीय मार्किट में अपनी अलग पहचान बनायीं है। अब MG अपनी अगली इलेक्ट्रिक कार M9 Limousine के साथ लक्ज़री इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को नए रूप में पेश करने की तयारी कर रही है। यह MG इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइनअप की दूसरी गाडी होगी और लोगों के बीच एक नयी सोच लेकर आएगी। आईये इस लेख की मदद से जानते है इस नयी गाडी में क्या क्या ख़ास चीज़े देखने को मिल सकती है।

  • इस कार में 430 km तक की रेंज देखने को मिल सकती है।
  • MG M9 90 kWh की बैटरी के साथ आ सकती है।

MG M9 limousine की आकर्षक डिज़ाइन

exterior mg m9 ev front left side 1280x720 2 1
MG M9 limousine

MG M9 limousine एक स्टाइलिश और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आती है जो रोड पर सबकी नज़र खींच लेगी। इसका स्लीक लुक और टरपेजोइडल फ्रंट ग्रिल्ल उसकी लक्ज़री फील को और भी बढ़ाते है। कार में मॉडर्न LED हेडलाइट और एक वाइड लाइट बार दिया गया है जो दोनों हेडलाइट को जोड़ता है और इसके डिज़ाइन को और भी ज्यादा शानदार बनाता है। इसका क्लोज्ड-ऑफ डिज़ाइन इसे और भी क्लासी और आकर्षित बनाता है।

मिलते है बेहतरीन फीचर

MG M9 limousine
MG M9 limousine

MG M9 limousine में एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं जो आपका ड्राइविंग एक्सपीरियंस और भी ज्यादा आरामदायक बनाएंगे। इस गाडी में एक 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है जो एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है जिससे फ़ोन कनेक्ट करना और भी आसान हो जाता है। कम्फर्ट के लिए सेकंड-रो की सीट कैप्टेन-स्टाइल में देखने को मिलती हैं और इनमे 8 मैसेज मोड दिए गए हैं जो एक टचस्क्रीन पैनल से कंट्रोल किये जा सकते हैं। ये सब फीचर इस कार को और भी लक्ज़री और आरामदायक बनाते हैं।

पावरफुल इंजन के साथ मिलती है दमदार परफॉरमेंस

अब बात अगर परफॉरमेंस की करे तो इस गाडी में उम्मीद है की काफी दमदार परफॉरमेंस देखने को मिलती है। MG M9 EV में 90 kWh की बैटरी लगायी गयी है जो एक बार चार्ज करने पर 430 km तक की रेंज देती है। इस गाडी में एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलती है जो 245 PS की पावर और 350 Nm का टार्क देती है। ये सेटअप कार को पावरफुल और लम्बी-रेंज बनाती है।

विशेषताजानकारी
बैटरी क्षमता90 kWh
रेंज (एक बार चार्ज पर)430 km
मोटर प्रकारसिंगल इलेक्ट्रिक मोटर
पावर आउटपुट245 PS
टॉर्क350 Nm

जानिए क्या हो सकती है कीमत

अब बात अगर इस गाडी के कीमत की करे तो MG अपने लक्ज़री व्हीकल मार्किट में अपनी पहचान बनाना चाहती है इसलिए MG M9 limousine की कीमत प्रीमियम पोजीशन को ध्यान में रखते हुए रखी गयी है। कीमत की बात अगर करे तो सूत्रों के मुताबिक़ इसकी कीमत ₹70 लाख से शुरू हो सकती है जो कार के फाइनल फीचर और स्पेसिफिकेशन पर निर्भर करेगी।