Jawa 42 FJ हुई लांच जानिए क्या है कीमत और EMI प्लान

Jawa 42 FJ में मिलते है बेहरीन फीचर

Jawa मोटरसाइकिल जो भारतीय मोटरसिकलिंग में एक पुरानी और मशहूर कंपनी है ये कंपनी अपने क्लासिक डिज़ाइन और रुग्गड़ लुक के लिए जानी जाती है और अब नए राइडर को अपनी आइकोनिक बाइक के नए स्टाइल और फीचर से आकर्षित कर रही है। Jawa 42 FJ जो 42 का स्पोर्ट वर्शन है जो इस पुरानी लिगेसी को मॉडर्न टच के साथ आगे बढ़ाती है जिसमे क्लासिक स्टाइलिंग और अच्छी परफॉरमेंस का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। आईये जानते है इस बाइक में क्या ख़ास देखने को मिलता है।

दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

Jawa 42 FJ
Jawa 42 FJ

Jawa 42 FJ की डिज़ाइन क्लासिक और मॉडर्न स्टाइलिंग का अच्छा मिक्स देखने को मिलता है जो इसे मार्किट में अलग बनाता है। इस गाडी में एक टेयरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक देखने को मिलता है जो एनोडिजेड ब्रश एलुमिनियम एक्सेंट के साथ दिया गया है जो पुराने मॉडल की याद दिलाता है और साथ ही एक फ्रेश लुक भी देता है। इसके स्लीक फेंडर और Jawa का सिग्नेचर टेललाइट भी इसके रेट्रो लुक को और ज़्यादा एनहान्स करते हैं।

Jawa 42 FJ में कई ऐसे फीचर दिए गए हैं जो राइड करते वक़्त काफी मदद करते हैं। इसमें क्लासिक राउंड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो ज़रूरी जानकारी दिखाता है और साथ ही इसमें LED लाइट देखने को मिल जाती हैं जो रात या कम रौशनी में भी साफ़ देखने में मदद करती हैं। इस बाइक की सीटिंग भी काफी आरामदायक देखने को मिलती है। ये सारे फीचर इस बाइक को लोगो के लिए काफी आकर्षित विकल्प बनाते है।

पावरफुल इंजन के साथ मिलती है दमदार परफॉरमेंस

Jawa 42 FJ
Jawa 42 FJ

चलिए अब बात करते है बाइक के परफॉरमेंस के बारे में Jawa 42 FJ में 334cc का इंजन दिया गया है जो लिक्विड-कूल्ड और सिंगल-सिलिंडर इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ आती है। इस बाइक में थोड़ी ज़्यादा पावर देखने को मिलती है जो 29.2PS की पावर और 29.6Nm टॉर्क देखने को मिलती है। ये सब स्पेसिफिकेशन के साथ यह बाइक लोगो के लिए एक बढ़िया विकल्प बनती है।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता334cc (लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर)
गियरबॉक्स6-स्पीड
पावर29.2 PS
टार्क29.6 Nm

जानिए कितनी है कीमत

Jawa 42 FJ की कीमत उसकी मार्किट में पोजीशन को दिखाती है। इसकी शुरुआती कीमत ₹1.99 लाख है और अगर आप हायर वैरिएंट लेंगे जो तो यह वेरिएंट एक्स्ट्रा फीचर के साथ आते हैं तो यह ₹2.20 लाख की कीमत तक जाती है। इस तरह से Jawa 42 FJ अपनी कीमत को रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और हौंडा CB350 जैसे मशहूर बाइक के साथ तुलना करते हुए मार्किट में अपनी एक अच्छी पोजीशन बना रही है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत डाउनपेमेंट (20%)EMI
42 FJ Dual Channel Aurora Green Matte Spoke₹1,99,142₹39,828₹4,358
42 FJ Dual Channel Aurora Green Matte₹2,10,142₹42,028₹4,541
42 FJ Dual Channel Mystique Copper₹2,15,142₹43,028₹4,628
42 FJ Dual Channel Cosmo Blue Matte₹2,15,142₹43,028₹4,628
42 FJ Dual Channel Deep Black Matte Black Clad₹2,20,142₹44,028₹4,717
42 FJ Dual Channel Deep Black Matte Red Clad₹2,20,142₹44,028₹4,717