नई हुंडई Creta EV मिलेगी इतनी किफायती कीमत और आसान EMI प्लान पर, देखिए सभी वैरिएंट की कीमत

हुंडई Creta इलेक्ट्रिक में मिलते है बेहरीन फीचर और 473km की लम्बी रेंज

हुंडई मोटर कंपनी जो की एक साउथ कोरियन कंपनी है जो दुनिया भर में अपने कार के लिए मशहूर है। यह कंपनी अपने इनोवेटिव डिज़ाइन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। हुंडई हमेशा से अपने ग्राहकों की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर गाड़िया बनाती आयी है। हुंडई Creta एक मशहूर SUV है जो भारत में काफी लोकप्रिय हुई है। अब हुंडई Creta इलेक्ट्रिक को लांच किया गया है जो भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में एक महत्वपूर्ण कदम है। आईये इस लेख की मदद से जानते है इस नयी कार में क्या ख़ास फीचर देखने को मिलते है।

दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

हुंडई Creta इलेक्ट्रिक
हुंडई Creta इलेक्ट्रिक

हुंडई Creta इलेक्ट्रिक अपने मॉडर्न डिज़ाइन की वजह से काफी अलग दिखाई देती है। यह अपने ICE वर्शन से मिलती-जुलती है लेकिन इसमें कुछ ख़ास डिज़ाइन फीचर दिए गए हैं जो इसे इलेक्ट्रिक व्हीकल बना देते हैं। इस गाडी में आपको एक स्लीक शेप देखने को मिल जाता है जिसमे एक ब्लैंकेड-ऑफ ग्रिल्ल और नए डिज़ाइन के फ्रंट और रियर बम्पर दिए गए हैं जो व्हीकल की एयरोडायनामिक को बेहतर बनाते हैं।

हुंडई ने Creta इलेक्ट्रिक में कई ऐसे फीचर दिए हैं जो ड्राइविंग को और भी बेहतर बनाते हैं। इस गाडी में ड्यूल 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो लोगो को स्मूथ कनेक्टिविटी और आसान कंट्रोल देता है। इसके अलावा आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और फ्रंट सीट के साथ मेमोरी फंक्शन भी देखने को मिल सकते हैं जो लम्बे सफर के दौरान पैसेंजर की कम्फर्ट का ख्याल रखते हैं।

पावरफुल इंजन के साथ मिलती है दमदार परफॉरमेंस

हुंडई Creta इलेक्ट्रिक
हुंडई Creta इलेक्ट्रिक

अब बात करते है परफॉरमेंस की तो इस गाडी की परफॉरमेंस काफी पावरफुल देखने को मिल सकती है। Creta EV में दो बैटरी पैक विकल्प देखने को मिलते हैं : एक 42 kWh पैक जो 390 km तक की रेंज देती है और एक 51.4 kWh पैक जो 473 km तक की रेंज देती है। इसके साथ ही अगर DC फ़ास्ट चार्जर इस्तेमाल किया जाये तो Creta EV को 0 से 80 परसेंट तक चार्ज करने में केवल 58 मिनट लगेंगे। और अगर वही 11 kW AC चार्जर का इस्तेमाल किया जाये तो बैटरी को 10 परसेंट से फुल होने में 4 घंटे लगेंगे।

जानिए कितनी है कीमत

हुंडई Creta इलेक्ट्रिक की कीमत ऐसे रखी गयी है की यह इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में अच्छे विकल्प दे सके। अब बात अगर कीमत की करे तो एंट्री-लेवल मॉडल उसकी शुरुवाती कीमत ₹17.99 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होती है। अगर आपको ज़्यादा फीचर और परफॉरमेंस चाहिए है तो हायर ट्रिम की कीमत ₹24.38 लाख तक जाती है जो टॉप-एन्ड एक्सीलेंस वैरिएंट है और इसमें एडवांस्ड स्पेसिफिकेशन के साथ एडवांस फीचर दिए गए हैं। आईये जानते है क्या होंगे इस गाडी के EMI प्लान।

वेरिएंटएक्स-शोरूम डाउन पेमेंट (20%)EMI
Creta Electric Executive₹17,99,000₹3,59,800₹37,982
Creta Electric Smart₹19,00,000₹3,80,000₹39,961
Creta Electric Smart (O)₹19,50,000₹3,90,000₹40,957
Creta Electric Smart (O) DT₹19,65,000₹3,93,000₹41,233
Creta Electric Premium₹20,00,000₹4,00,000₹42,405
Creta Electric Premium DT₹20,15,000₹4,03,000₹42,679
Creta Electric Smart (O) HC₹20,23,000₹4,04,600₹42,889
Creta Electric Smart (O) HC DT₹20,38,000₹4,07,600₹43,150
Creta Electric Premium HC₹20,73,000₹4,14,600₹43,681
Creta Electric Premium HC DT₹20,88,000₹4,17,600₹43,952
Creta Electric Smart (O) LR₹21,50,000₹4,30,000₹45,859
Creta Electric Smart (O) LR DT₹21,65,000₹4,33,000₹46,128
Creta Electric Smart (O) LR HC₹22,23,000₹4,44,600₹47,248
Creta Electric Smart (O) LR HC DT₹22,38,000₹4,47,600₹47,516
Creta Electric Excellence LR₹23,50,000₹4,70,000₹49,541
Creta Electric Excellence LR DT₹23,65,000₹4,73,000₹49,811
Creta Electric Excellence LR HC₹24,23,000₹4,84,600₹50,816
Creta Electric Excellence LR HC DT₹24,38,000₹4,87,600₹51,085

यह भी देखिए: Tata लांच करेगा अपनी सबसे प्रीमियम और पावरफुल इलेक्ट्रिक SUV – मिलेगी AWD ऑप्शन के साथ