500km रेंज के साथ आई Maruti की पहली इलेक्ट्रिक गाडी, जानिए क्या रहेगी कीमत?

मारुती e Vitara में मिलेगी बढ़िया पेरफरॅर्मेंस

मारुती सुजुकी जो की एक काफी जानी मानी कंपनी है। यह कंपनी अपने कार में फ्यूल एफिशिएंसी, अफ्फोर्डेबिलिटी और रिलायबिलिटी पर ज़्यादा ध्यान देती है जो भारतीय ग्राहकों की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए उन्हें बेहतर विकल्प देती है। आने वाली मारुती सुजुकी की E-Vitara, कंपनी के लिए एक नया और महत्वपूर्ण कदम है। यह कार इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में कंपनी की पहली एंट्री है जो एक नए और अच्छे विकल्प के रूप में सामने आ रही है। आईये इस लेख की मदद से जानते है इस आने वाली कार में क्या ख़ास फीचर देखने को मिल सकते है।

  • 10.25-इंच स्क्रीन के साथ मिलते हैं बेहतरीन फीचर।
  • पावरफुल बैटरी के साथ मिलती है दमदार परफॉरमेंस।

आकर्षित डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

मारुती e Vitara
मारुती e Vitara

मारुती e Vitara की डिज़ाइन काफी मजबूत और मस्कुलर देखने को मिल सकती है जिसमे एक दो-बॉक्स शेप और अपराइट डिज़ाइन दिया गया है। इस SUV में स्टैण्डर्ड 225/55 R18 टायर दिए गए हैं। मारुती e Vitara को 10 अलग कलर में लांच किया जायेगा जिसमे 4 ड्यूल-टोन विकल्प भी दिए गए होंगे। बात अगर साइज की करे तो इसकी लम्बाई 4,275mm, चौड़ाई 1,800mm और ऊंचाई 1,640mm देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही इस SUV के डिज़ाइन में और भी ख़ास चीज़ें देखने को मिल सकती हैं।

अब बात करते है इस गाडी में मिलने वाले फीचर के बारे में तो e Vitara में कुछ ख़ास फीचर देखने को मिल सकते हैं जैसे एक फ्लोटिंग 10.25-इंच स्क्रीन जो इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट कंसोल दोनों का काम करती है, एक 10.1-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टू-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, रेक्टेंगुलर AC वेंट ऐसे और भी कई फीचर देखने को मिल सकते है। इसके साथ ही इस गाडी में तीन ड्राइव मोड इको, नार्मल और स्पोर्ट देखने को मिल सकते है। ये सारे फीचर मिलके इस गाडी को एक बढ़िया विकल्प बनाते है।

पावरफुल बैटरी के साथ मिलती है दमदार परफॉरमेंस

मारुती e Vitara
मारुती e Vitara

अब बात करते हो परफॉरमेंस के बारे में तो मारुती Vitara के लिए भारत में 49kWh और 61kWh बैटरी पैक दिए जायेंगे। इन दोनों बैटरी पैक में फ्रंट-एक्सल माउंटेड मोटर लगी हुई है जिसमे 143hp और 173hp की पावर मिलेगी और टार्क दोनों में 192.5Nm रहेगा। अब बात अगर इसके रेंज की करे तो मारुती ने अभी तक बैटरी की रेंज के बारे में कोई ऑफिसियल डिटेल नहीं दी हैं लेकिन कंपनी का कहना है की बड़ा बैटरी पैक उम्मीद है की 500km से ज़्यादा की रेंज दे सकता है।

विशेषताविवरण
बैटरी पैक विकल्प49 kWh और 61 kWh
मोटर पावर (49 kWh)143 hp
मोटर पावर (61 kWh)173 hp
टार्क192.5 Nm
रेंज 500 km+

जानिए क्या है कीमत

चलिए जानते है की क्या हो सकती है इस कार की कीमत तो मारुती e Vitara की कीमत ₹17 लाख से ₹26 लाख के आस-पास हो सकती है। यह कीमत इसे भारत की दूसरी इलेक्ट्रिक SUVs के साथ कॉम्पिटिटिव बनाएगी। कंपनी का मक़सद इस कीमत की रेंज के ज़रिये हर तरह के ग्राहकों को आकर्षित करना है चाहे वह बजट-कॉन्ससियस लोग हो या फिर वह लोग जो एडवांस्ड टेक्नोलॉजी में पैसा लगाना चाहते हैं। यह SUV अपने फीचर और परफॉरमेंस के साथ हर सेगमेंट के ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प बन सकती है।

यह भी देखिए: नई हुंडई Creta EV मिलेगी इतनी किफायती कीमत और आसान EMI प्लान पर, देखिए सभी वैरिएंट की कीमत