हौंडा SP125 में 124cc सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिलता है जो 10.8PS की पावर और 10.9Nm टार्क उत्पन्न करता है।
इसके साथ ही इस इंजन में 5-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है जो SP125 को सिटी और हाईवे दोनों पर राइड करने के लिए बढ़िया बनाता है।
हौंडा मोटरसाइकिल & स्कूटर भारत की टॉप टू-व्हीलर कंपनी है जो अपनी रिलाएबल और फ्यूल-एफ्फिसिएंट गाड़ियों के लिए मशहूर है।
हौंडा के पास अलग-अलग तरह की मोटरसाइकिल और स्कूटर हैं जो हर किसी की ज़रूरत को पूरा करते हैं। हौंडा SP125 एक प्रीमियम कम्यूटर बाइक है जो स्टाइल, कम्फर्ट और फ्यूल एफिशिएंसी का बढ़िया कॉम्बो देती है।
ये उन लोगों के लिए बढ़िया है जो एक स्टाइलिश और प्रैक्टिकल बाइक चाहते हैं। आईये इस लेख की मदद से जानते है इस गाडी में क्या ख़ास फीचर देखने को मिलते है।
कीमत की बात करे तो ₹ 91,771 – ₹1,00,284 तक देखने को मिलती है।