Skoda Kylaq
Volkswagen एक जानी मानी कंपनी है जो भारत में अपना मार्किट शेयर बढ़ाने में लगी हुई है। ये कंपनी यूरोपियन इंजीनियरिंग और स्टाइलिश डिज़ाइन के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। Skoda की कार स्टाइलिश और फीचर से भरी हुई होती है। Kushaq जो की एक कॉम्पैक्ट SUV है। ये कार इनकी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ियों में से है। इस मॉडल में मॉडर्न डिज़ाइन, नए टेक्नोलॉजी और शानदार परफॉरमेंस का मिक्स देखने को मिलता है। तो चलिए जानते है इस गाड़ी में क्या ख़ास चीज़े दी गयी है।
दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

अब बात अगर इस गाड़ी के डिज़ाइन की बात करे तो Skoda Kylaq का नया डिज़ाइन मॉडर्न सॉलिड बोल्ड और पावरफुल लुक देती है और साथ ही Skoda का अपना क्लासिक स्टाइल को भी मेन्टेन करती है। इसके साथ ही ये SUV लगभग 3,995 mm लम्बी है और इसका डिज़ाइन काफी मज़बूत दिखता है। इस गाड़ी का 189 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस इसे भारत के हर तरह के रोड के लिए काफी फिट बनाता है।
इसमें दिए गए फीचर की बात अगर करे तो Skoda Kylaq में नए फीचर दिए गए हैं जो राइड को और भी आरामदायक और सुरक्षित बनाते हैं। इस गाड़ी में 10.1-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम देखने को मिलता है जो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है जिससे आप फ़ोन को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इसका सिस्टम इस्तेमाल करने और नेविगेशन के लिए बहुत ही आसान और सिंपल बनाता है।
मिलेगी पावरफुल परफॉरमेंस

परफॉरमेंस की बात अगर करे तो इसकी परफॉरमेंस काफी दमदार देखने को मिलती है इसके साथ ही Skoda Kylaq में एक ही इंजन देखने को मिलता है जो है 1-लीटर, 3-सिलिंडर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो की 115 PS की पावर देता है। इसके साथ ही इसका टार्क 178 Nm है जो महिंद्रा 3XO के बाद दूसरे नंबर पे आता है। इसके साथ ही आपको 6-स्पीड मैन्युअल या आटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है। ये इंजन ज़बरदस्त और स्मूथ परफॉरमेंस देता है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन | 1-लीटर, 3-सिलिंडर TSI टर्बो-पेट्रोल |
पावर | 115 PS |
टॉर्क | 178 Nm |
गियरबॉक्स | 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक |
जाने कितनी है कीमत
अब बात अगर इस गाड़ी के कीमत की बात अगर करे तो Skoda Kylaq की कीमत ₹7.89 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसमें अलग-अलग वैरिएंट के साथ अलग फीचर मिलेंगे जो हर बजट के लिए सही रहेंगे। ये कीमत Kylaq को टाटा नेक्सॉन, मारुती ब्रेज़्ज़ा और हुंडई वेन्यू जैसे मशहूर SUVs के ख़िलाफ़ अच्छा मुकाबला देने लायक बनाता है।
यह भी देखिए: यामाहा की पावरफुल FZ X बाइक अब आपको भी मिल सकती है इतनी किफायती कीमत और आसान EMI पर