सुजुकी Access EV होगी ज़ल्द ही लांच, जानिए फीचर व कीमत

सुजुकी Access EV

सुजुकी मोटर कोरोपोरशन एक लोक्रपिया जापानी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। जो भारत के टू-व्हीलर मार्किट में एक मशहूर नाम है। ये कंपनी अपने रेलाइबल और स्टाइलिश गाड़ियों के लिए जानी जाती है। सुजुकी हमेशा से अपने ग्राहकों की अलग-अलग ज़रूरतों का ध्यान रखती आयी है और उन्हें बेहतरीन गाड़ियां देती है। अब इसके साथ ही सुजुकी एक नए दौर की शुरुआत कर रही है सुजुकी Access इलेक्ट्रिक के लांच के साथ। ये एक बड़ा कदम है जो एनवायरनमेंट-फ्रेंडली और ग्रीन फ्यूचर की तरफ ले जाता है। तो चलिए जानते है की इस नए आने वाली सुजुकी Access इलेक्ट्रिक में क्या-क्या ख़ास चीज़े देखने को मिल सकती है।

दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

सुजुकी Access EV
सुजुकी Access EV

सुजुकी Access EV का डिज़ाइन इसके ICE इंजन वाले मॉडल का चार्म बरक़रार रखेगा जो की ग्राहकों के बीच पहले से मशहूर है। इसके साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर के हिसाब से नए और मॉडर्न फीचर ऐड किये जायेंगे। Access EV का लुक स्लीक और आकर्षित देखने को मिल सकता है। इसका फ्रंट डिज़ाइन काफी खास होगा जिसमे एडवांस्ड LED हेडलाइट लगी होंगी जो इसे एक स्टाइलिश और मॉडर्न टच देंगे। इसका लुक सिंपल लेकिन सोफिस्टिकेटेड होगा जो हर तरह के यूजर को पसंद आएगा। ये नयी टेक्नोलॉजी और क्लासी डिज़ाइन का एक बढ़िया कॉम्बिनेशन होगी जो आने वाले समय के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनेगी।

सुजुकी Access EV अपने एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ एक नया और बेहतरीन अनुभव देने वाली है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इस फीचर की मदद से राइडर अपने स्मार्टफोन के जरिये स्पीड, बैटरी स्टेटस और नेविगेशन जैसे ज़रूरी जानकारी आसानी से देख सकेंगे। इसके अलावा USB चार्जिंग पोर्ट जैसे काम के फीचर भी दिए गए हैं जो आज के समय में हर किसी के काम आते हैं। ये फीचर Access EV को न सिर्फ मॉडर्न बल्कि प्रैक्टिकल भी बनाते हैं। ये स्कूटर ख़ास उन लोगों के लिए एक स्मार्ट और फ्यूचर-रेडी विकल्प होगी जो स्टाइल, टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट का बढ़िया कॉम्बिनेशन चाहते हैं।

मिलेगी पावरफुल परफॉरमेंस

सुजुकी Access EV
सुजुकी Access EV

अब बात अगर सुजुकी Access EV के परफॉरमेंस की बात करे तो इसकी परफॉरमेंस काफी जबरजस्त देखने को मिल सकती है। अभी तक इस स्कूटर की स्पेसिफिकेशन की जानकारियाँ सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है की इस स्कूटर में आपको दमदार और पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल सकती है।

जाने कितनी हो सकती है कीमत

सुजुकी Access EV की कीमत को ऐसे रखी जायेगी जो इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में काफी कॉम्पिटिटिव हो। बात अगर इसके कीमत की करे तो उम्मीद है की इसकी कीमत ₹1,20,000 (एक्स-शोरूम) हो सकती है जो लोगों के बजट में आएगी और इसे काफी अफोर्डेबल बनाएगी। कंपनी का मकसत है की ये स्कूटर उन लोगों को पसंद आये जो पहली बार इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं और उन्हें भी जो अपने पुराने पेट्रोल स्कूटर को इको-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक मॉडल से बदलना चाहते हैं।