भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक कारों पर दिसंबर में मिल रहे हैं ₹3 लाख से भी ज्यादा के लाभ, पूरा विवरण जानें

भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक कारों पर दिसंबर में मिल रहे हैं ₹3 लाख से भी ज्यादा के लाभ

भारत के बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर के चलते लगातार इस साल ग्राहकों के लिए पेट्रोल और डीजल व्हीकल में डिस्काउंट और अनेक प्रकार के लाभ देखने को मिल रहे हैं। इसमें भारत की प्रमुख कंपनियां जैसे एमजी मोटर इंडिया, महिंद्रा और टाटा मोटर्स जैसी शामिल हैं जो अब साल के अंत में ग्राहकों के लिए कई प्रकार के डिस्काउंट देकर अनेक लाभ के अवसर प्रदान कर रही है। यहाँ हम जानेंगे इन्ही गाड़ियों के बारे में और आपको जानकारी प्रदान करेंगे किस ब्रांड की गाडी पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है ताकि आप अपने लिए सबसे बढ़िया डील चुन सकें।

हाइलाइट्स

  • टाटा मोटर्स अपनी 2024 टियागो ईवी और टिगोर ईवी के वैरिएंट पर ₹1.15 लाख तक की छूट और अनेक लाभ प्रदान कर रहा है।
  • एमजी मोटर इंडिया अपनी कॉमेट ईवी पर ₹75,000 तक की छूट और ZS ईवी में ₹1.5 लाख से लेकर ₹2.25 लाख तक की छूट ऑफर कर रही है।
  • महिंद्रा अपनी नई अपडेटेड एक्सयूवी400 के दोनों बैटरी वाले मॉडल पर ₹3.10 लाख की छूट प्रदान कर रही है।

टाटा की ईवी गाड़ियों पर मिल रहे हैं ₹3 लाख तक के लाभ

Tata-nexon-ev-facelift-front-side-angle

भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक कारों पर दिसंबर में मिल रहे हैं ₹3 लाख से भी ज्यादा के लाभ, पूरा विवरण जानें
Source: Tata.ev

भारत की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी में से एक, टाटा मोटर्स अपने अपनी गाड़ियों पर दे रही है शानदार लाभ और छूट के ऑफर, इसमें कंपनी की कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां शामिल हैं। कंपनी अपनी 2024 टियागो ईवी और टिगोर ईवी के वैरिएंट पर ₹1.15 लाख तक की छूट और अनेक लाभ प्रदान कर रहा है जिसमे एक्सचेंज बोनस और कई ऑफर शामिल हैं। दोनों गाड़ियों के 2023 मॉडल ईयर के वैरिएंट पर आपको ₹1 लाख तक का एडिशनल एक्सचेंज बोनस मिल रहा है ₹2 लाख की उच्च छूट के साथ।

टाटा अपनी 2024 मॉडल ईयर की नई पंच ईवी पर भी ₹25,000 से लेकर ₹70,000 तक की छूट और एडिशनल एक्सचेंज बेनिफिट प्रदान कर रहा है। साथ ही कंपनी मॉडल ईयर 2023 की नेक्सॉन ईवी के प्रीफेसलिफ्ट और फेसलिफ्ट मॉडल पर ₹3 लाख तक की छूट (प्राइम और मैक्स वेरिएंट पर) और लगभग ₹2 लाख की छूट ऑफर कर रहा है। साथ ही मॉडल ईयर 2024 के मॉडल पर कंपनी कोई छूट ऑफर नहीं कर रही है।

एमजी की गाड़ियों पर मिल रहे हैं ₹2.25 लाख तक के लाभ

टाटा मोटर्स की तरह एमजी मोटर इंडिया भी अपनी कई गाड़ियों की रेंज पर कई तरह के डिस्काउंट और छूट के ऑफर दे रही है। अपनी की कॉमेट ईवी पर आपको ₹75,000 तक की छूट (चुनिंदा स्थानों पर) और अनसोल्ड स्टॉक वाले आउटलेट पर और भी लाभ मिल रहे हैं। कंपनी की ZS ईवी में ₹1.5 लाख से लेकर ₹2.25 लाख तक की छूट मिल रही है। कंपनी की हाल ही में लॉन्च हुई विंडसर ईवी में कोई डिस्काउंट नहीं हैं।

महिंद्रा XUV400 ईवी पर ₹3.10 लाख तक के लाभ

महिंद्रा अपनी नई अपडेटेड एक्सयूवी400 के दोनों बैटरी वाले मॉडल पर ₹3.10 लाख की छूट प्रदान कर रही है। यह इलेक्ट्रिक कार अपनी शानदार परफॉरमेंस और बढ़िया डायनामिक्स के कारण नेक्सन ईवी और एमजी जेडएस ईवी जैसी गाड़ियों के साथ टक्कर नहीं दे पा रही है जिसके कारण इसमें कई ऑफर और डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं जिससे कई ग्राहकों को लाभ मिलेगा।

निष्कर्ष

यह डिस्कोउन्ट्स दिसंबर में खरीदारों के लिए कम कीमतों पर इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सपना साकार करते हैं। देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता जैसे टाटा मोटर्स, एमजी मोटर इंडिया और महिंद्रा इस महीने शानदार छूट और लाभ ऑफर करके कई नए इलेक्ट्रिक व्हीकल वाले ग्राहकों को लाएगी। इलेक्ट्रिक कार बिना किसी प्रदूषण किए चलती हैं और पेट्रोल की आधी कीमतों पर लंबी दूरी तय करने में सक्षम होती हैं।