Ather का सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर अब मिलेगा ज्यादा फीचर के साथ

Ather 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है सबसे ज्यादा परफॉरमेंस और हाई-एन्ड फीचर

अथेर एनर्जी, जो भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल में एक टॉप कंपनी है, Ather Energy ने Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक लिमिटेड-एडिशन वैरिएंट, अथेर 450 अपैक्स लांच किया है। ये स्पेशल स्कूटर परफॉरमेंस एंथोसिएस्टस के लिए है जो एक बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस चाहते हैं बिना इलेक्ट्रिक व्हीकल के एनवायरनमेंट-फ्रेंडली फायदे को कमज़ोर किये। चलिए देखते हैं की अथेर 450 अपैक्स में क्या ख़ास है जो इसको अलग बनाता है।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Ather 450 Apex
Ather 450 Apex

Ather 450 Apex इ-स्कूटर में साधारण 450X से बेहतर परफॉरमेंस दी गयी है। इसमें एक अपडेटेड मोटर इस्तेमाल किया गया है जो ज़्यादा पावर और इम्प्रोवेड अक्सेलरेशन प्रदान करता है। बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम में बदलाव से थोड़ा सा रेंज भी बढ़ सकती है। इस स्कूटर की रेंज 157 किलोमीटर दी गयी है।

इसके साथ ही इस स्कूटर का फोकस शार्पर हैंडलिंग और रेस्पॉन्सिव राइड पर है, जो परफॉरमेंस-ओरिएंटेड राइडर के लिए है। Ather एक नई राइडिंग मोड भी लांच कर रहा है जो बेहतर परफॉरमेंस के लिए ऑप्टिमाइज़ है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड लगभग 100 किलोमीटर प्रतिघंटे तक ही रहेगी, जो सेफ्टी और रेगुलेटरी कॉम्पलियन्स को महत्त्व देगी।

मिलते हैं आधुनिक टेक के फीचर

Ather 450 Apex 450X के सभी टेक-लोडेड फीचर को मिलाता है, जो कनेक्टेड एक्सपीरियंस के लिए मशहूर है। इस स्कूटर में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो नेविगेशन, म्यूजिक प्लेबैक, और व्हीकल इनफार्मेशन तक पहुँचने में मदद करता है।

Ather कनेक्ट प्लेटफार्म से राइडर को रिमोट डायग्नोस्टिक्स, थेफ़्ट अलर्ट, और ओवर-दा-एयर अपडेट जैसे कई फीचर मिलते हैं। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से राइडर अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते हैं, जो एक सीमलेस एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इस स्कूटर में हिल होल्ड असिस्ट और रिवर्स असिस्ट जैसे एडवांस्ड फीचर भी हो सकते हैं, जो चल्लेंजिंग सिचुएशन में राइडिंग कम्फर्ट को इम्प्रूव करते हैं।

जानिए क्या रहेगी कीमत

450 Apex इस स्कूटर की कीमत प्रीमियम दी गयी है। अब बात अगर इस गाडी की शुरूआती कीमत की करे तो इसकी शुरूआती कीमत ₹1.94 लाख दी गयी है, 450 Apex को वह राइडर पसंद करेंगे जो एक्सक्लूसिव और परफॉरमेंस-फोकस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्सपीरियंस चाहते हैं, यानि की एक अलग और हाई-क्वालिटी राइडिंग एक्सपीरियंस चाहते है।