टोयोटा की नई आने वाली तीन SUVs
टोयोटा भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी भारतीय ग्राहकों के बिच अपनी गाड़ियों की रिलायबिलिटी और बिल्ड क्वालिटी के लिए पसंद की जाती है। ये कार कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर में से एक में गिनी जाती है। टोयोटा कंपनी की Fortuner और Innova भारत के अंदर अपने अपने सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली गाड़िया है।
इस कंपनी ने अब भारत में अपना मार्किट शेयर बढ़ाने के लिए अपने लाइनअप को और भी ज्यादा बढ़ाने का सोचा है। ये कार कंपनी जल्द ही भारत में अब अपनी तीन नई गाड़ियों को लांच करने वाली है। इन तीनो ही गाड़ियों को 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखाया जायेगा । इन नई आने वाली गाड़ियों में Urban Cruiser EV, Fortuner माइल्ड हाइब्रिड और Land Cruiser Prado का नाम शामिल है। चलिए जानते है की क्यों होंगी ये SUVs भारत में इतनी खास।
1. टोयोटा Urban Cruiser EV

टोयोटा ने भारतीय ग्राहकों के बिच इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती डिमांड देखि है। ये कंपनी भी अब इस बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए काम कर रही है। टोयोटा भारत में जल्द ही आने वाले समय में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Urban Cruiser EV को लांच करेगी। ये कार असल में टोयोटा की एक लोकप्रिय मिड साइज SUV अर्बन क्रूजर का ही इलेक्ट्रिक मॉडल होगी। इस कार को 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस किया जायेगा ।
ये कार असल में मारुती सुजुकी की e Vitara पे आधारित होगी। सूत्रों के अनुसार इस कार में आपको 4285 mm की लम्बाई और 2700 mm का व्हीलबेस देखने को मिल सकता है। ये कार भारत में दो प्रकार के बैटरी विकल्प में देखने को मिल जाएगी : 49 kWh और 61 kWh। इसके अलावा उम्मीद की जा रही है की ये कार AWD वैरिएंट में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगी जहा आपको 184 bhp की पावर और 300 Nm तक का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा।
2. टोयोटा Fortuner माइल्ड हाइब्रिड

टोयोटा की Fortuner भारत के अंदर इस वक्त सबसे लोकप्रिय SUV है। इस कार को इसकी रुग्गड़ बिल्ड क्वालिटी और डिज़ाइन के लिए पसंद किया जाता है। टोयोटा कंपनी अब इस कार का माइल्ड हाइब्रिड वर्शन जल्द ही लांच करने वाली है। Fortuner माइल्ड हाइब्रिड को 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस किया जायेगा। सूत्रों के अनुसार इस कार में आपको 201 bhp की पीक पावर और 500 Nm का पीक टार्क देखने को मिल सकता है।
3. टोयोटा Land Cruiser Prado

टोयोटा की एक नई आने वाली कार को लेके भारतीय ऑटोमोबाइल उत्साही कई समय से इंतज़ार कर रहे है। इस कार को JC250 कोडनाम दिया गया है। इस कार का ग्लोबल डेब्यू हो चूका है और इसको विदेशी कार मार्किट में Land Cruiser 250 के नाम से बेचा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार ये कार भारतीय कार मार्किट में टोयोटा के लाइनअप के अंदर Land Cruiser 300 से निचे राखी जाएगी। ये कार एक CBU यूनिट के तौर पे भारत में देखने को मिलेगी।
यह भी देखिए:
- Kia की सबसे सस्ती SUV जल्द ही होगी भारती में लांच, क्या हो सकती है कीमत?
- अब इतनी कम बजट में आप भी खरीद सकते हैं Ola का 194Km रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
- भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक कारों पर दिसंबर में मिल रहे हैं ₹3 लाख से भी ज्यादा के लाभ, पूरा विवरण जानें
- केवल ₹94,442 की शुरुवाती कीमत पर लांच हुआ नया Honda Activa 125 स्कूटर