नई टाटा Harrier EV में आपको मिलेगा AWD ऑप्शन जो देगा तगड़ी परफॉरमेंस – कब होगी भारत में लांच?

टाटा मोटर की नई इलेक्ट्रिक SUV

भारत के अंदर टाटा मोटर एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी अपनी गाड़ियों की रेलिएबलिटी और सेफ्टी के लिए पसंद की जाती है। भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को इस वक्त बहुत पसंद किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों की इस बढ़ती डिमांड को देख टाटा मोटर भी अब जल्द ही भारत में अपनी नई Harrier EV को लांच कर सकती है। ये कार असल में टाटा मोटर की लोकप्रिय SUV Harrier का इलेक्ट्रिक अवतार होगी।

  • इस कार में आपको चौड़ी LED लाइट स्ट्रिप भी दी जाएगी जो की LED DRLs से जुडी होगी।
  • Harrier EV के अंदर टाटा मोटर 12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम इस्तेमाल कर सकती है।
  • ये इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ देखने को मिल सकता है ।

आधुनिक डिज़ाइन और फीचर

टाटा Harrier EV
टाटा Harrier EV

टाटा Harrier EV में आपको आधुनिक और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। ये कार ICE इंजन वाली Harrier से प्रेरित डिज़ाइन के साथ आएगी । इस कार में आपको अनोखी बॉडी देखने को मिल जाएगी। ये कार कूप जैसी रूफलाइन के साथ आएगी। इस कार में आपको स्पोर्टी और एलिगेंट प्रोफाइल देखने को मिल जाएगी। सूत्रों के अनुसार Harrier EV बंद ग्रिल के साथ आएगी। इस ग्रिल का डिज़ाइन हॉरिजॉन्टल स्लॉट जैसा होगा।

इसके अलावा इस कार में आपको चौड़ी LED लाइट स्ट्रिप भी दी जाएगी जो की LED DRLs से जुडी होगी। Harrier EV की लम्बाई 4500 mm, चौड़ाई 1850 mm और उचाई 1700 mm की हो सकती है। इस कार में आपको 2750 mm का व्हील बेस देखने को मिल सकता है। Harrier EV के अंदर टाटा मोटर 12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम इस्तेमाल कर सकती है। ये इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ देखने को मिल सकता है ।

मिलेगी दमदार परफॉरमेंस और अच्छी रेंज

टाटा Harrier EV
टाटा Harrier EV

टाटा मोटर की नई आने वाली Harrier EV असल में OMEGA Arc प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी। इस कार में आपको Nexon EV से भी बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार में ड्यूल मोटर सेटअप दिया जायेगा। ये ड्यूल मोटर सेटअप इस कर को आल व्हील ड्राइव ट्रैन देने में मदद करेगा। इस कार में आपको 500 km तक की अच्छी रेंज देखने को मिल सकती है। परफॉरमेंस को लेके ये सभी जानकारिया सूत्रों दवारा ली गई है कंपनी ने अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है।

क्या हो सकती है कीमत ?

टाटा मोटर की Harrier EV अभी तक भारत के अंदर लांच नहीं हुई है। इस कार की कीमत को लेके कंपनी ने अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है। सूत्रों की माने तो ये कार मत्र ₹30 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत से शुरू हो सकती है। टाटा Harrier EV में आपको कई सेफ्टी फीचर देखने को मिल सकते है जैसे की ESP, 360 डिग्री कैमरा, TPMS, ADAS, अतियादी।

यह भी देखिए: