अब जल्द लांच होंगी आपके सपनों की 3 पावरफुल बाइक – जानिए क्या रहेगी कीमत?

नई आने वाली तीन मोटरसाइकिल

ट्राइंफ मोटरसाइकिल एक आइकोनिक ब्रिटिश मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये मोटरसाइकिल कंपनी दुनिया भर में अपनी बाइक के आकर्षक डिज़ाइन और पावरफुल परफॉरमेंस के लिए पसंद की जाती है। भारत के अंदर ट्राइंफ मोटरसाइकिल को एक प्रीमियम ब्रांड के तौर पे देखा जाता है। ये कंपनी भारतीय ग्राहकों के बिच अपनी मोटरसाइकिल के इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के लिए पसंद की जाती है। ट्राइंफ मोटरसाइकिल भारतीय मार्किट में अपने आप को एक्सपैंड करने में लगी हुई है।

इसी लक्ष्य के चलते इस मोटरसाइकिल ब्रांड जल्द ही भारत में अपनी कुछ नई मोटरसाइकिल को लांच कर सकती है। सूत्रों के अनुसार ये सभी मोटरसाइकिल 400 cc के सेगमेंट में आएँगी। इन नई आने वाली मोटरसाइकिलो में इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में Scrambler T4 है जो की ट्राइंफ कंपनी की Scrambler 400X का किफायती विकल्प होगी। चलिए जानते है की कौन-कौन सी है ये नई आने वाली ट्राइंफ की मोटरसाइकिल।

1. ट्राइंफ Scrambler T4

3
ट्राइंफ Scrambler T4

ट्राइंफ की Scrambler T4 मोटरसाइकिल को लेके इस वक्त सभी मोटरसाइकिल उत्साही बहुत उत्सुक है। ये मोटरसाइकिल बिना कामौरफ्लागे के देखि गई है। जिसके चलते इस बाइक का डिज़ाइन और फीचर सभी के सामने आ चुके है। सूत्रों के अनुसार ये मोटरसाइकिल 398 cc का इंजन लेके आएगी। ये वही इंजन है जो की Scrambler 400X में दिया गया है। हलाकि इस इंजन को टियूं करके दिया जायेगा। ये मोटरसाइकिल Scrambler 400X के जैसे गोल्डन USB फ्रंट फोर्क के साथ नहीं आएगी। इसमें आपको सिंगल पीस बेंच सीट देखने को मिलेगी।

2. ट्राइंफ Thruxton 400

ट्राइंफ Thruxton 400
ट्राइंफ Thruxton 400

ट्राइंफ कंपनी भारत के अंदर जल्द ही अपनी एक नई कैफ़े रेसर मोटरसाइकिल को लांच करने वाली है। ये नई आने वाली मोटरसाइकिल Thruxton 1200 से प्रेरित होगी। इस मोटरसाइकिल का नाम Thruxton 400 होगा। कुछ स्पाई शॉट की माने तो ये मोटरसाइकिल Speed 400 और Scrambler 400X जैसी मोटरसाइकिल के डिज़ाइन एलिमेंट का इस्तेमाल कर सकती है । सूत्रों के अनुसार इस मोटरसाइकिल में 398 cc का इंजन देखने को मिल सकता है। ये बाइक सिंगल पीस सीट और क्लिप ऑन हैंडल बार के साथ आएगी।

3. ट्राइंफ एडवेंचर बाइक

5
ट्राइंफ एडवेंचर बाइक

ट्राइंफ मोटरसाइकिल ने अभी हाल हे में बजाज ऑटो के साथ एक अलायन्स बनाया है। जिसके चलते ये कंपनी 300 से लेके 500 cc तक के मोटरसाइकिल सेगमेंट को लक्ष्य बना रही है। कुछ सूत्रों के अनुसार ट्राइंफ कंपनी भारत में जल्द ही अपनी नई एडवेंचर मोटरसाइकिल को लांच कर सकती है। ये मोटरसाइकिल असल में Tiger Sport 660 से प्रेरित होक बनाई जाएगी। सूत्रों के अनुसार इस मोटरसाइकिल में आपको 398 cc का पावरफुल इंजन देखने को मिल सकता है।

यह भी देखिए: 542Km की तगड़ी रेंज के साथ Mahindra ने लांच की नई पावरफुल SUV – जानिए कीमत और EMI प्लान