कावासाकी की नई ऑफ रोड मोटरसाइकिल
कावासाकी एक जानी मानी और लीडिंग जापानीज मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये मोटरसाइकिल कंपनी न केवल जापान में बाकि विदेशी मोटरसाइकिल मार्किट में भी अपनी मोटरसाइकिलो की परफॉरमेंस और टेक्नोलॉजी के लिए पसंद की जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी को इनके इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के लिए पसंद किया जाता है। ये जापानीज मोटरसाइकिल ब्रांड भारत के अंदर एक प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड के रूप में देखा जाता है।
इस मोटरसाइकिल कंपनी ने अभी हाल ही में भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में अपनी नई ऑफ रोड मोटरसाइकिल को लांच किया है। इस नई मोटरसाइकिल का नाम Kawasaki KLX 230 है। ये मोटरसाइकिल असल में नए राइडर और एडवेंचर उत्साही दोनों के लिए बनाई गई है । अगर आप भी भारत के अंदर अपने लिए एक नई ऑफ रोड मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। तो कावासाकी की नई KLX 230 मोटरसाइकिल आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।
- इस मोटरसाइकिल को कॉम्पैक्ट और हल्का बनाया गया है।
- इस मोटरसाइकिल में आपको अजाइल हैंडलिंग और रोबस्ट परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है।
- ये बाइक 21 इंच का फ्रंट व्हील और 18 इंच का रियर व्हील इस्तेमाल करती है।
आकर्षक डिज़ाइन और फीचर

कावासाकी की नई KLX 230 मोटरसाइकिल न केवल एक प्रैक्टिकल बल्कि आकर्षक ऑफ रोड मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल को कॉम्पैक्ट और हल्का बनाया गया है। ये बाइक हाई टेंसिल मजबूती वाले स्टील फ्रेम का इस्तेमाल करती है। इस मोटरसाइकिल में आपको अजाइल हैंडलिंग और रोबस्ट परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। कावासाकी ने अपनी KLX 230 मोटरसाइकिल में ड्यूल टोन सीट का इस्तेमाल किया है जो न केवल देखने में आकर्षक है परन्तु साथ ही आरामदायक राइड का अनुभव भी कराती है।
इस मोटरसाइकिल में आपको 884 mm की अच्छी सीट हाइट देखने को मिल जाती है। ये बाइक 21 इंच का फ्रंट व्हील और 18 इंच का रियर व्हील इस्तेमाल करती है। इस मोटरसाइकिल की बॉडी शार्प लाइन और स्लिम प्रोफाइल के साथ आती है। ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर कई आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। कावासाकी KLX 230 के अंदर नए डिज़ाइन की LED हेडलाइट भी दी गई है। जो इस बाइक को आधुनिक और आकर्षक दिखाती है।
दमदार परफॉरमेंस और आकर्षक कीमत

कावासाकी की इस नई ऑफ रोड मोटरसाइकिल में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 233 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन इस्तेमाल करती है। ये पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 18.1 PS की पावर 8000 rpm पे और 18.3 Nm का पीक टार्क 6400 rpm पे पैदा करता है। KLX 230 मोटरसाइकिल 6 स्पीड वाले गियरबॉक्स का इस्तेमाल करती है। कावासाकी ने अपनी इस मोटरसाइकिल को भारत के अंदर बहुत आकर्षक कीमत पे लांच किया है। KLX 230 की कीमत मत्र ₹3.30 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन प्रकार | 233 cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन |
पावर | 18.1 PS @ 8000 rpm |
पीक टार्क | 18.3 Nm @ 6400 rpm |
गियरबॉक्स | 6 स्पीड गियरबॉक्स |
कीमत (एक्स शोरूम ) | ₹3.30 लाख रुपये |