अब आपके सपनों की Honda बाइक मिलेगी इतने आकर्षक ऑफर के साथ – जानिए EMI प्लान

हौंडा की नई स्पोर्ट्स कम्यूटर मोटरसाइकिल

हौंडा ग्लोबली एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये एक जापानीज मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है जो अपनी टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट के अंदर इस वक्त हौंडा कंपनी बहुत चर्चा में है। इस कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के लिए अपनी नई मोटरसाइकिल हौंडा SP160 को लांच किया है। ये मोटरसाइकिल असल में पावरफुल परफॉरमेंस और आकर्षक डिज़ाइन के ब्लेंड के साथ आती है। चलिए जानते है की क्यों है नई हौंडा SP160 भारत में इतनी खास।

  • इस मोटरसाइकिल में आपको स्लीक फ्यूल टैंक और एग्रेसिव बॉडी देखने को मिल जाती है।
  • ये बाइक स्पोर्टी अपील के साथ आती है। हौंडा कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को शानदार एयरोडायनामिक दिए है।
  • हौंडा की नई SP160 मोटरसाइकिल आकर्षक LED हेडलैंप और LED टेल लाइट के साथ आती है।

आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

हौंडा SP160
हौंडा SP160

हौंडा SP160 में आपको आधुनिक लेकिन स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल शार्प लाइन और रोबस्ट स्टान्स के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्लीक फ्यूल टैंक और एग्रेसिव बॉडी देखने को मिल जाती है। ये बाइक स्पोर्टी अपील के साथ आती है। हौंडा कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को शानदार एयरोडायनामिक दिए है। ये बाइक भारत में कई आकर्षक ड्यूल टोन रंगो के विकल्प में आती है, जैसे : मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक और पर्ल इगनियस ब्लैक।

हौंडा की नई SP160 मोटरसाइकिल आकर्षक LED हेडलैंप और LED टेल लाइट के साथ आती है। इस बाइक में आपको इसके डिज़ाइन में कंटेम्पररी टच देखने को मिल जाता है। हौंडा की SP160 मोटरसाइकिल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल करती है। ये इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्पीड, माइलेज, ट्रिप और गियर पोजीशन जैसी जानकारी को दिखाती है। हौंडा SP160 मोटरसाइकिल 177 mm की अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है। इस बाइक में 1347 mm का व्हीलबेस दिया गया है।

पावरफुल परफॉरमेंस और 65 Kmpl की माइलेज

हौंडा SP160
हौंडा SP160

हौंडा की नई SP160 में आपको पावर और परफॉरमेंस में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 162.71 cc का एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन इस्तेमाल करती है। ये पावरफुल इंजन इस बाइक में 13.1 PS की पावर 7500 rpm पे और 14.8 Nm का पीक टार्क 5,250 rpm पे पैदा करता है। ये मोटरसाइकिल 110 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है । हौंडा SP160 में आपको 65 kmpl की अच्छी माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार162.71 cc एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन
पावर13.1 PS @ 7500 rpm
पीक टार्क14.8 Nm @ 5250 rpm
टॉप स्पीड110 kmph
माइलेज65 kmpl

क्या है कीमत ?

हौंडा की नई SP160 मोटरसाइकिल भारत के अंदर एक शानदार स्पोर्ट्स कम्यूटर मोटरसाइकिल के तौर पे सामने आती है। इस मोटरसाइकिल को हौंडा कंपनी ने भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। हौंडा SP160 मोटरसाइकिल की कीमत भारत में मत्र ₹1.22 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.28 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

कीमत (ऑन-रोड)₹1,39,921
डाउन पेमेंट₹25,000
किस्त₹4,150
इंटरेस्ट9.0%
टेन्योर3 साल

यह भी देखिए: एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए Kawasaki ने भारत में लांच की अपनी नई पावरफुल बाइक – जानिए कीमत