242km की लम्बी रेंज के साथ लांच हुआ नया ओला S1X+ जनरेशन-3 इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे प्रीमियम और सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली ब्रांड है जिन्होंने अपने प्रीमियम और हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ भारतीय मार्किट पर राज किआ है। हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी नई इ-बाइक और नए स्कूटर लांच किए जिनके बाद इस ब्रांड को और भी ज्यादा पसंद किया जाने लगा। ओला के अब S1X प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए जनरेशन तीन में आपको मिलती है बड़ी मोटर, बड़ी बैटरी और ज्यादा आधुनिक फीचर।

  • नए S1X प्लस में अब आपको मिलेगी 125 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड।
  • 4kW बैटरी पैक के साथ देगा 242 किलोमीटर की शानदार रेंज।
  • अब नए 4.3″ डिस्प्ले में मिलेंगे ज्यादा फीचर और प्रीमियम क्वालिटी।
  • नए सिंगल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ S1X प्लस रहेगा ज्यादा सुरक्षित।

ओला की सबसे किफायती सीरीज में से एक S1X के नए जनरेशन तीन S1X प्लस में आपको अब मिलेगी 242 किलोमीटर की लम्बी रेंज और ज्यादा परफॉरमेंस जो इस इ-स्कूटर को काफी एडवांस और प्रीमियम बनती हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब आपको मिलेगी एक 11kW की पीक पावर वाली BLDC हब-माउंटेड मोटर जिसको पावर मिलती है इसकी बिलकुल नई 4kW लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये इ-स्कूटर निकालता है 125 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 242 किलोमीटर की लम्बी रेंज।

ओला के बिलकुल नए S1X प्लस के जनरेशन तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब आपको मिलती है काफी तगड़ी परफॉरमेंस और लम्बी रेंज जो आपके रोजाना के कामों के लिए काफी शानदार रहने वाली है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब आपको मिलती है एक प्रीमियम 4.3-इंच की कलर डिस्प्ले जिसमे आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और अन्य फीचर मिल जाते हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने अब इस इ-स्कूटर में आपको दी है डिस्क ब्रेक और सिंगल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम जो इसे और भी ख़ास बना देती है।

आपका बिलकुल नया ओला S1X प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर अब नई तीसरी जनरेशन के साथ लाया है आधुनिक टेक के फीचर, नए कलर ऑप्शन, प्रीमियम क्वालिटी और तगड़ी परफॉरमेंस के साथ लम्बी रेंज। इस इ-स्कूटर में अब आपको सभी आधुनिक टेक और हाई-स्पीड देखने को मिलेगी जो आपके रोजाना के कामों में काफी शानदार रहने वाली है। अगर बात करें कीमत की तो नए तीन जनरेशन ओला S1X प्लस स्कूटर आपको मिलेगा ₹1,11,999 रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर जो की एक काफी किफायती और बढ़िया कीमत है इतने ख़ास इ-स्कूटर के लिए।