भारत के सबसे स्पोर्टी और पावरफुल 160cc स्कूटर को अब आप भी खरीद सकते हैं किफायती कीमत पर

मत्र ₹ रुपए की EMI पे घर लाए Aprilia SR 160 स्कूटर

Aprilia एक जानी मानी इटालियन टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर दुनिया भर में अपनी टू व्हीलरो की शानदार परफॉरमेंस और आकर्षक डिज़ाइन के लिए पसंद की जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी को इनोवेशन और क्वालिटी के लिए पसंद किया जाता है। इस वक्त भारतीय स्कूटर मार्किट में Aprilia कंपनी की SR 160 स्कूटर बहुत चर्चा में है। इस स्कूटर को स्पोर्टी डिज़ाइन, फीचर और पावरफुल परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जा रहा है।

  • अप्रिलिअ की SR 160 स्कूटर अनोखे ड्यूल हेडलैंप सेटअप के साथ आती है।
  • इस स्कूटर में आपको आरामदायक सीट और 780 mm की सीट हाइट देखने को मिल जाती है।
  • Aprilia SR 160 स्कूटर भारत के अंदर पांच आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है: ब्लैक, ग्रे, रेड, वाइट और ब्लू।

आकर्षक डिज़ाइन और शानदार फीचर

Aprilia SR 160
Aprilia SR 160

Aprilia SR 160 स्कूटर में आपको एग्रेसिव स्टाइलिंग और प्रैक्टिकल फीचर का शानदार ब्लेंड देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर एंगुलर बॉडी के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको शार्प लाइन देखने को मिल जाती है। अप्रिलिअ की SR 160 स्कूटर अनोखे ड्यूल हेडलैंप सेटअप के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको LED लाइट दी गई है। ये LED लाइट इस स्कूटर में दृश्यता को बढ़ाती है। इस स्कूटर में आपको आरामदायक सीट और 780 mm की सीट हाइट देखने को मिल जाती है।

ये स्कूटर ट्यूबलर ओपन क्रैडल फ्रेम के साथ आती है। ये फ्रेम इस स्कूटर को हलका बनाता है साथ ही टाइट कॉर्नरिंग में मदद करता है। ये स्कूटर 14 इंच के स्टाइलिश एलाय व्हील के साथ आती है। Aprilia कंपनी ने अपनी इस स्कूटर में टियूबलेस टायर का इस्तेमाल किया है। ये स्कूटर अच्छी स्टेबिलिटी और गृप के साथ आती है। Aprilia SR 160 स्कूटर भारत के अंदर पांच आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है: ब्लैक, ग्रे, रेड, वाइट और ब्लू। इस स्कूटर में आपको X अकार की LED टेल लाइट भी दी गई है।

पावरफुल परफॉरमेंस और अच्छी माइलेज

Aprilia SR 160
Aprilia SR 160

Aprilia SR 160 स्कूटर भारत के अंदर एक पावरफुल स्कूटर है। इस स्कूटर में 160.03 cc का पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर 11.27 PS की पावर और 13.44 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस स्कूटर में आपको 35 kmpl की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाती है । Aprilia SR 160 स्कूटर का कर्ब वजन 118 किलोग्राम का दिया गया है। जिसके कारण इस स्कूटर को ट्रैफिक में चला पाना सरल हो जाता है।

विवरणविवरण
इंजन क्षमता160.03 cc
पावर11.27 PS
पीक टॉर्क13.44 Nm
माइलेज35 kmpl
कर्ब वजन118 किलोग्राम

सस्पेंशन सिस्टम और आकर्षक कीमत

Aprilia की SR 160 स्कूटर अंडरबोन चासी के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन फ्रंट में और सिंगल रियर शॉक सस्पेंशन रियर में देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर 220 mm का डिस्क फ्रंट में और 140 mm का ड्रम ब्रेक रियर में इस्तेमाल करती है। इस स्कूटर में आपको 14 इंच का एलाय व्हील देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर को Aprilia कंपनी ने भारत में बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। ये स्कूटर मत्र ₹1,31,773 रुपए एक्स शोरूम की कीमत से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,41,025 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है ।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
SR 160 STD₹1,31,773₹26,354₹2,213
SR 160 Carbon₹1,34,284₹26,856₹2,256
SR 160 Race₹1,41,025₹28,205₹2,369