Ather एनर्जी ने लांच किये अपनी 450 सीरीज के नए मॉडल, अब मिलेगी ज्यादा रेंज और आधुनिक फीचर
Ather Energy जो भारत में एक मशहूर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी है इसने अपने मशहूर 450 रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वर्शन लांच किया है, इस नए रेंज में 450S और 450X मॉडल शामिल हैं। यह सभी स्कूटर नए और बेहतर फीचर के साथ आये हैं और साथ ही इन स्कूटर का रेंज भी बढ़ाया गया है और राइडिंग एक्सपीरियंस को भी और रिफाइंड किया गया है। Ather एनर्जी के दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S और 450X अब पहले के मुकाबले ज्यादा पावर और एडवांस टेक के साथ मिलेंगे। इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आपको अब रेंज में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। आइये जानते हैं क्या है इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में ख़ास व क्या रहेगी इनकी नई कीमत।
- Ather के ने 450S और 450X में आपको मिलेगी 105km और 130km की लम्बी रेंज।
- 90km/h टॉप स्पीड के साथ मिलेगी दमदार अक्सेलरेशन।
- प्रो पैक के साथ अब मिलेंगे गूगल मैप व WhatsApp नोटिफिकेशन जैसे फीचर।
दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

2025 Ather 450 सीरीज का डिज़ाइन काफी मॉडर्न और स्टाइलिश देखने को मिलता है जो सिर्फ दिखने में अच्छा नहीं बल्कि काफी प्रैक्टिकल भी देखने को मिलता है। पुराने मॉडल के मुकाबले में नए मॉडल में शार्प लाइन और एक थोड़ा एग्रेसिव लुक दिया गया है जो इन्हे शहरों में अलग पहचान दिलाता है। इसका लाइटवेट एलुमिनियम फ्रेम स्कूटर को चलने में आसानी देता है जिससे भीड़ भाड़ वाली जगह पर चनाना और भी आसान हो जाता है।
2025 Ather 450 सीरीज में नए फीचर दिए गए हैं जो आपकी कन्वेनैंस, कनेक्टिविटी और सेफ्टी को ध्यान में रखकर बनाये गए हैं। इसमें सबसे ख़ास चीज़ है अथेरस्टैक 6 सॉफ्टवेयर जो आपके स्कूटर का यूजर इंटरफ़ेस बेहतर बनाता है और इसके आठ ही कई नए फीचर भी ऐड किये गए है जिससे राइडिंग का एक्सपीरियंस और भी अच्छा हो जाता है। इन स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, गूगल मैप के जरिये लाइव नेविगेशन और ऐसे ही कई फीचर भी देखने को मिलते हैं जिससे आपका स्कूटर हमेशा नए इम्प्रूवमेंट के साथ अपडेटेड रहेगा।
पावरफुल मोटर के साथ मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

इस Ather 450 सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब आपको सेफ्टी के लिए आपको रेन, रोड और रैली मोड मिलते हैं व अब आपको इसमें ट्रैक्शन कण्ट्रोल को बंद करने का ऑप्शन भी मिलेगा। Ather एनर्जी के इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा जिसको Ather मैजिक ट्विस्ट के नाम से बुलाता है। इन दोनों 450S और 450X इलेक्ट्रिक स्कूटरों में अब आपको ज्यादा रेंज देखने को मिलेगी। इनके बेस मॉडल से आपको मिलती है अब 105km और टॉप मॉडल से 130km की रेंज मिलती है जो इसमें काफी बढ़िया बनाती है सेगमेंट में। ये इस स्कूटर की रियल वर्ल्ड रेंज है जो आपको इसके इको मोड पर मिलने वाली है।
जानिए कितनी है कीमत
Ather Energy ने अपने 2025 मॉडल का 450X आज डोमेस्टिक मार्किट में लांच किया है। इस सककटर का स्टैण्डर्ड वैरिएंट जो की 2.9kWh की बैटरी पैक के साथ आता है उसकी कीमत ₹ 1.47 लाख (एक्स-शोरूम) तक दी गयी है वहीं टॉप-स्पेक वैरिएंट जो की 3.7kWh की बैटरी के साथ आता है उसकी कीमत ₹10,000 ज़्यादा देखने को मिलती है।
अगर इसके पुराने मॉडल से तुलना की जाये तो स्टैण्डर्ड वैरिएंट की कीमत ₹6,400 ज़्यादा है और टॉप-स्पेक वैरिएंट की कीमत ₹2,000 बढ़ी है। वहीं अथेर के बेस स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत अब ₹1.30 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से शुरू होती है। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। Ather के ये दोनों नए इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी परफॉरमेंस और टेक के साथ आपको एक कमाल का अनुभव दे सकते हैं।
यह भी देखिए: Mahindra जल्द ही लांच करेगा अपनी नई इलेक्ट्रिक Thar.e? मिलेगी AWD के साथ