भारत में जल्द लॉन्च होंगी बजाज ऑटो की 3 बिलकुल नई गाड़ियां
बजाज ऑटो देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माताओं में से एक है जो अपनी मॉडर्न और बढ़िया परफॉरमेंस वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। हाल ही में बजाज ऑटो अल्टरनेटिव फ्यूल में भी काफी ध्यान दे रहा है और अपनी नई फ्रीडम125 के साथ कंपनी ने देश की पहली CNG बाइक को भारत में ओफ्फिशलय लॉन्च कर दिया है।
बजाज ऑटो जल्द देश में अपनी नई फ्लेक्स फ्यूल या अल्टरनेटिव फ्यूल वाली गाड़ियों को भारत में लॉन्च करेगा। इस लेख में हम जानेंगे बजाज ऑटो की नई अल्टरनेटिव फ्यूल वाली बाइक के बारे में।
हाइलाइट्स
- कंपनी जल्द अपनी नई CNG बाइक को पेश करेगी फ्रीडम 125 की सफलता के बाद।
- बजाज ऑटो जल्द अपना नया चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर भी पेश करनी की तैयारी कर रहा है जिसे 20 दिसंबर 2024 को पेश किया जाएगा।
- बजाज ऑटो अल्टरनेटिव फ्यूल टेक्नोलॉजी पर भी विस्तार कर रहा है जिसमे नई CBG पर आधारित बाइक शामिल होगी।
1. बजाज की नई CNG बाइक
बजाज अपनी नई फ्रीडम125 के साथ CNG बाइक का विस्तार कर रही है और जल्द भारत में अपनी नई गाड़ियों को लॉन्च करेगी। इसमें कंपनी की नई CNG बाइक शामिल है जिसके लॉन्च से कंपनी अपना पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी। यह बाइक कंपनी की बाकी बाइक की तरह किफायती कीमत पर देश में लॉन्च होगी।
इसमें हेलोजन लाइट, सेमि-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्रंट फोर्क के साथ आएगी। अन्य फीचर्स में ड्रम ब्रेक, और सिंगल टोन पेंट शामिल होगा जो इसकी किफायती कीमत में इसे एक बढ़िया विकल्प प्रदान करेगा।
2. बजाज का नया कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) स्कूटर/ बाइक
बजाज कई अल्टरनेटिव फ्यूल टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है, अपनी नई फ्रीडम125 CNG बाइक की तरह बजाज ऑटो जल्द भारत में अपनी नई ऑफरिंग पेश कर सकता है जो CBG फ्यूल पर आधारित होगा। इससे यह ऑफरिंग कंपनी को अल्टरनेटिव फ्यूल टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ने में मदद करेगा और कंपनी की उपस्थिति को बाजार में और मज़बूत करेगा।
बजाज वर्त्तमान समय में मारुति सुजुकी और अमूल जैसी देश की बड़ी कंपनियों की मदद लेकर अपना पहला CBG प्लांट लगाएगा। इससे CNG जैसे फ्यूल पर निर्भरता कम होगी साथ ही भार कम पड़ेगा और बाकी बायोफ्यूल टेक्नोलॉजी पर भी ध्यान केंद्रित होगा।
3. नया बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर
बजाज भारत में अपना नया चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करेगा जिसकी लॉन्च डेट 20 दिसंबर को निर्धारित कर दी गई है। यह स्कूटर कई अपग्रेड और परफॉरमेंस अपग्रेड के साथ लॉन्च होगा। बजाज मुख्य तौर पर इस स्कूटर से परफॉरमेंस, लाइटवेट डिज़ाइन, बेहतर रेंज और एफिसिएंसी और बेहतर पावर डिलीवरी पर ध्यान देगा।
यह स्कूटर अपनी मौजूदा स्टाइलिंग को जारी रहेगा और अपनी मनपसंद की जाने वाली रेट्रो अपील को मॉडर्न टच के साथ प्रेजेंट करेगा जिससे यह सेगमेंट के बाकी स्कूटर से टक्कर कर सकेगा और खुद को अलग दिखा सकेगा। बजाज अपने नए चेतक के साथ बाजार में ओला इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़ने और अपनी सेल्स को और बढ़ाने का लक्ष्य रखता है।