भारत में लांच हुई सबसे पावरफुल क्लासिक बाइक, रॉयल एनफील्ड को देगी कड़ी चुनौती

BSA Gold Star में मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस

BSA मोटरसाइकिल जो एक प्रसिद्द नाम है ब्रिटिश मोटरसिकलिंग की दुनिया में। BSA अपनी आइकोनिक मोटरसाइकिल और हाई-क्वालिटी के लिए जानी जाती है। अभी कुछ समय पहले BSA ने अपना वापस से भारतीय मार्किट में कदम रखा है। Gold Star जो की पुरानी मॉडल का एक नया वर्शन है। यह बाइक क्लासिक डिज़ाइन को मॉडर्न टेक्नोलॉजी और एक अनोखे राइडिंग एक्सपीरियंस के साथ मिलकर बनायीं गयी है। आईये जानते है इस नए मॉडल में क्या क्या ख़ास चीज़े देखने को मिलती है।

  • BSA Gold Star में 652 cc का इंजन देखने को मिल जाता है।
  • ये बाइक 25 kmpl की माइलेज के साथ आती है।

BSA Gold Star की आकर्षक डिज़ाइन

gold star right front three quarter 4
BSA Gold Star

BSA Gold Star की डिज़ाइन अपने पुराने शानदार ज़माने की याद दिलाती है लेकिन इसमें कुछ नए मॉडर्न एलिमेंट भी दिए गए हैं जो आज के बाइकर को पसंद आते हैं। इसका रेट्रो-प्रेरित लुक पुरानी Gold Star की स्मूथ लाइन और मज़बूत स्टान्स को मेन्टेन करता है जो इस मॉडल को बाइकर के बीच काफी मशहूर बनाता है। इसका आइकोनिक टेयरड्रॉप फ्यूल टैंक न सिर्फ देखने में अच्छा लगता है बल्कि यह राइड करते वक़्त अच्छी ग्रिप भी देता है जिससे राइडिंग और भी आरामदायक हो जाती है।

मिलते है बेहतरीन फीचर

BSA Gold Star में कई अच्छे फीचर दिए गए हैं जो आज के राइडर की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किये गए हैं। यह बाइक अपनी क्लासिक लुक को मेन्टेन करते हुए मॉडर्न फीचर के साथ आती है। इस बाइक में फुल-LED लाइटिंग सिस्टम दिया गया है जो रात के समय सफर करते वक़्त विजिबिलिटी को बढ़ाता है और सेफ्टी को भी इम्प्रूव करता है। इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दोनों एनालॉग और डिजिटल डिस्प्ले का कॉम्बिनेशन है जिसमे आप स्पीड, ट्रिप डिस्टेंस और फ्यूल लेवल जैसे जरुरी जानकारियाँ बिना किसी दिक्कत के आसानी से देख सकते है।

पावरफुल इंजन के साथ मिलती है पावरफुल परफॉरमेंस

gold star right front three quarter 4 1
BSA Gold Star

वही बात अगर परफॉरमेंस की करे तो BSA Gold Star में 652 cc का इंजन दिया गया है जो 45.6 PS की पावर और 55 Nm का टार्क उतपन्न करता है। यह इंजन बाइक को अच्छी परफॉरमेंस और स्मूथ राइड देता है। इसकी माइलेज की बात करे तो इस बाइक में 25 kmpl तक की माइलेज देखने को मिलती है जो इसे फ्यूल-एफ्फिसिएंट बनाता है। यह पावर और एफिशिएंसी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है जो लम्बी राइड और रोज़ाना सिटी कम्यूटिंग दोनों के लिए बढ़िया है।

विशेषताविवरण
इंजन652 cc
पावर45.6 PS
टार्क55 Nm
माइलेज25 kmpl

जानिए क्या है कीमत

BSA Gold Star की कीमत इस बाइक को एक प्रीमियम मोटरसाइकिल के रूप में दिखाती है अब बात अगर इस बाइक के शुरूआती कीमत की करे तो इसकी कीमत ₹ 2.99 – 3.35 लाख तक देखने को मिलती है। जो इसके हेरिटेज, डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर को देखते हुए काफी कॉम्पिटिटिव है। तो चलिए अब जानते है की क्या होंगे इस बाइक के EMI प्लान।

वेरिएंटएक्स शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI (₹)
Gold Star Highland Green And Insignia Red₹2,99,000₹59,800₹6,248
Gold Star Midnight Black And Down Silver₹3,11,990₹62,398₹6,522
Gold Star Shadow Black₹3,15,990₹63,198₹6,589
Gold Star Legacy Edition – Sheen Silver₹3,34,990₹66,998₹6,890