जानिए क्या रहेगी नई Honda Activa e की ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान

हौंडा Activa e में मिलते है बेहतरीन फीचर

हौंडा कंपनी ने भारत के टू-व्हीलर मार्किट में अपनी मजबूत जगह बनायीं है। हौंडा अपने फ्यूल-एफ्फिसिएंट इंजन, भरोसेमंद परफॉरमेंस और नए डिज़ाइन के लिए मशहूर है। यह हमेशा भारतीय ग्राहक की ज़रूरतों को समझ कर उनकी उमीदों पर खरा उतर रही है। Activa, जो एक मशहूर स्कूटर है अपने डिज़ाइन, कम्फर्ट और प्रक्टिकलिटी के लिए बहुत पसंद किया जाता है। अब हौंडा ने Activa का इलेक्ट्रिक वर्शन, Honda Activa e, लांच करके एक नयी शुरुआत की है। यह उन लोगों के लिए एक बढ़िया है जो एक एनवायरनमेंट-फ्रेंडली और मॉडर्न स्कूटर चाहते है।

हौंडा Activa e की आकर्षक डिज़ाइन

हौंडा Activa e
हौंडा Activa e

हौंडा Activa e का डिज़ाइन काफी आसान और स्टाइलिश देखने को मिलता है जो पुराने Activa की सफलता को याद दिलाती है। इस स्कूटर का शेप स्लीक और स्मूथ है जो शहर में चलने के लिए बिलकुल बढ़िया लगता है। इस स्कूटर में LED हेडलैंप, इंडिकेटर और टेललाइट जैसे आल-LED लाइटिंग सिस्टम दिया गया है। यह लाइट सिर्फ रात में अच्छी रौशनी देते हैं बल्कि स्कूटर को एक मॉडर्न और बढ़िया लुक भी देते हैं।

मिलते है बेहतरीन फीचर

हौंडा Activa e
हौंडा Activa e

Activa e अपने पुराने एक्टिवा मॉडल की पहचान को बनाये रखती है जिससे लोग इसे आसानी से पहचान सकें। इस स्कूटर में कुछ छोटे डिज़ाइन बदलाव किये गए हैं जो इसे एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं। इस स्कूटर में आपको नए और मॉडर्न फीचर मिल जाते है जैसे स्लीक LED लाइटिंग, अपडेटेड फ्रंट डिज़ाइन और एक एयरोडायनामिक शेप। इसका पूरा डिज़ाइन इस तरह से बनाया गया है की यह स्कूटर प्रैक्टिकल और इस्तेमाल करने में आसान हो। ये सब फीचर मिल के इस स्कूटर को एक आकर्षित विकल्प बनाते है।

पावरफुल इंजन के साथ मिलती है दमदार परफॉरमेंस

अब बात अगर इस स्कूटर के परफॉरमेंस की करे तो इस स्कूटर में काफी दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाए है। हौंडा Activa e के दोनों वैरिएंट में 1.5kWh की दो स्वप्पाब्ल बैटरी दी गयी हैं। अब बात अगर इस स्कूटर के रेंज की करे तो आपको इस स्कूटर में एक बार चार्ज होने पर 102 km तक की रेंज देखने को मिल जाती है। वही टॉप स्पीड देखे तो इसकी टॉप स्पीड 80 km/h है जो रोज़ाना सिटी राइड और छोटी ट्रिप के लिए काफी अच्छा है।

विशेषताविवरण
बैटरी1.5kWh की दो स्वप्पेबल बैटरी
रेंज102 km
टॉप स्पीड80 km/h

जानिए क्या है कीमत

Honda Activa e की कीमत इस स्कूटर को भारतीय मार्किट में एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाती है। इसके स्टैण्डर्ड वैरिएंट की कीमत ₹1.17 लाख देखने को मिलती है और RoadSync Duo वैरिएंट जो थोड़ा एडवांस्ड है उसकी कीमत ₹1.51,600 मिलती है। हौंडा Activa e का लांच इस लिए किया गया है ताकि ग्राहकों को एक एनवायरनमेंट-फ्रेंडली विकल्प मिले बिना किसी फीचर या परफॉरमेंस में तुलना किये।

वेरिएंटएक्स-शोरूम डाउन पेमेंट (20%)EMI
Activa e STD₹1,17,000₹23,400₹2,470
Activa e RoadSync Duo₹1,51,600₹30,320₹3,216

यह भी देखिए: Skoda ने भारत में उतारी अपनी सबसे पावरफुल गाडी, देती है 261bhp की तगड़ी पावर