बिलकुल नई Honda SP160 बाइक अब होगी आपके बजट में फिट, अब मिलेगी 50kmpl माइलेज

हौंडा SP160 में को देखने को मिलते है बेहतरीन फीचर

हौंडा मोटर कंपनी जो दुनिया की मशहूर टू-व्हीलर कंपनी है। हौंडा अपनी रिलाएबल, फ्यूल-एफ्फिसिएंट और टेक्नोलॉजिकली एडवांस्ड व्हीकल के लिए जानी जाती है। कंपनी हमेशा से अपने भारतीय ग्राहकों की ज़रूरतों को समझकर उनके लिए बेहतरीन गाड़िया बनाती है। SP160 जो एक स्टाइलिश और स्पोर्टी कम्यूटर मोटरसाइकिल है जो अपने 160cc सेगमेंट में एक ख़ास पहचान बना चुकी है। ये बाइक अपने डिज़ाइन, परफॉरमेंस और प्रक्टिकलिटी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है जो राइडर को एक अच्छा एक्सपीरियंस देती है। आईये जानते है इस बाइक के मिलने वाले ख़ास फीचर के बारे में।

  • मिलता है मॉडर्न डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर का बढ़िया कॉम्बिनेशन।
  • मात्र ₹1.21 लाख की शुरूआती कीमत पर मिलती है हौंडा की SP160।

आकर्षक डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

हौंडा SP160
हौंडा SP160

हौंडा SP160 की डिज़ाइन काफी मॉडर्न और बोल्ड देखने को मिल जाती है जो आज के मोटरसिकलिंग का बेहतरीन उदहारण है। इस बाइक की बॉडी का शेप और स्टाइल काफी अच्छी देखने को मिलती है जो इसे एक स्पोर्टी लुक देती है। इसका फ्यूल टैंक भी काफी मजबूत और मस्कुलर देखने को मिलता है जो बाइक को एक पावरफुल अपीयरेंस देता है। इसके शार्प लाइन भी इसकी डिज़ाइन को और एयरोडायनामिक बनाती हैं जो बाइक की स्पीड और फ्यूल एफिशिएंसी को इम्प्रूव करते हैं।

बात अगर इस बाइक के फीचर की करे तो हौंडा SP160 में कई ऐसे फीचर दिए गए हैं जो राइडर के लिए एक अच्छा और आरामदायक राइडिंग एक्सपीरियंस बनाते हैं। इस बाइक में एक फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा हुआ है जो स्पीड , फ्यूल लेवल और ट्रिप डिटेल जैसे महत्वपूर्ण जानकारिया रियल-टाइम दिखाता है। इस मॉडर्न डैशबोर्ड की मदद से राइडर को राइड करते वक़्त काफी आसानी होती है।

पावरफुल इंजन के साथ मिलती है दमदार परफॉरमेंस

हौंडा SP160
हौंडा SP160

आईये जानते है इस बाइक के परफॉरमेंस के बारे में तो 2025 हौंडा SP160 एक नया 162.71cc का इंजन इस्तेमाल करती है । ये इंजन एक सिंगल-सिलिंडर और एयर-कूल्ड तरह का देखने को मिलता है जो की 13PS की पावर 7,500rpm पर और 14.8Nm का टार्क 5,250rpm पर देता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जिससे बाइक की राइड स्मूथ और एफ्फिसिएंट हो जाती है।

विशेषताएँविवरण
इंजन क्षमता162.71 cc
इंजन प्रकारसिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड
पावर13PS @ 7,500rpm
टार्क14.8Nm @ 5,250rpm
गियरबॉक्स5-स्पीड

जाने कितनी है कीमत

हौंडा SP160 की कीमत काफी अच्छी देखने को मिल जाती है बात अगर इस बाइक के शुरूआती कीमत की करे तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹1,21,951 से शुरू होती है। ये बाइक ख़ास उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है जो एक रिलाएबल और स्टाइलिश मोटरसाइकिल चाहते हैं लेकिन ज़्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते। इसकी कीमत इसे अपने कॉम्पिटिटर के बीच और प्रीमियम कम्यूटर बाइक के सेगमेंट में एक अच्छी जगह पे रखती है क्यूंकि ये बाइक अपने फीचर और परफॉरमेंस का अच्छा मिक्स ऑफर करती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम डाउनपेमेंट (20%)EMI
SP160 Single Disc₹1,21,951₹24,390₹2,121
SP160 Double Disc₹1,27,956₹25,591₹2,200

यह भी देखिए: केवल ₹59,800 रुपए देकर घर लाएं BSA की पावरफुल 650cc बाइक, देखिए पूरा EMI प्लान