जानिए क्या रहेगी नई महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक SUV के सभी वैरिएंट की कीमत व पूरा EMI प्लान

महिंद्रा Scorpio मिलेगी और भी खिफायती कीमत पर

महिंद्रा & महिंद्रा एक बड़ी भारतीय कार कंपनी है जो भारत के ऑटोमोबाइल मार्किट में काफी मशहूर है। महिंद्रा को अपने मजबूत और रिलाएबल व्हीकल के लिए जाना जाता है और यह हमेशा से भारतीय ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी गाड़िया बनाती है। Scorpio जो की एक मशहूर SUV है। यह SUV अब भी नए फीचर और टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट हो रही है जिसमे ट्रेडिशनल SUV क्वालिटी को मॉडर्न टच दिया गया है। तो चलिए जानते है इस गाड़ी में क्या ख़ास फीचर देखने को मिलते है।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

महिंद्रा Scorpio
महिंद्रा Scorpio

महिंद्रा Scorpio अपने मजबूत और बोल्ड डिज़ाइन के लिए काफी मशहूर है जो एक दिखाती है की यह कार बहुत पावरफुल और कॉंफिडेंट है। इसका शेप बोक्सी देखने को मिलता है और ग्राउंड क्लीयरेंस काफी ज़्यादा है जो इसे सिटी के रस्ते और ऑफ-रोड दोनों के लिए बढ़िया बनाता है। इस गाड़ी के फ्रंट डिज़ाइन को काफी एग्रेसिव बनाया गया है जिसमे एक बड़ा ग्रिल्ल क्रोम एक्सेंट के साथ दिया गया है और व्ही बात अगर इस गाड़ी के हेडलैंप की करे तो इसके हेडलैंप भी ऐसे डिज़ाइन किये गये हैं जो रात के समय अच्छी रौशनी देते हैं।

बात अगर इसमें दिए गए फीचर की करे तो महिंद्रा Scorpio में काफी ऐसे फीचर देखने को मिलते हैं जो कम्फर्ट और कन्वेनैंस को इम्प्रूव करते हैं। इस गाड़ी में एक आसान इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसमे टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है जो ब्लूटूथ और USB से कनेक्ट हो सकता है। इसके अलावा आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो और आरामदायक सीट भी मिलती हैं जो राइड को और भी आसान और मजेदार बनाते हैं।

दमदार परफॉरमेंस

महिंद्रा Scorpio
महिंद्रा Scorpio

महिंद्रा Scorpio का इंजन पावर और एफिशिएंसी का अच्छा कॉम्बिनेशन है। इसमें 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन दिया गया है जो की 130 bhp की पावर देता है और 300 Nm का टार्क मिलता है। यह इंजन Scorpio को अच्छी परफॉरमेंस देने के साथ फ्यूल एफिशिएंसी भी देता है जो की लगभग 14.44 km/l है। इसलिए Scorpio लम्बे सफर पर भी काफी अच्छी चलती है और आपको बार-बार रीफ्यूल करने की ज़रूरत नहीं पड़ती। यह परफॉरमेंस और इकॉनमी का बैलेंस ग्राहकों के लिए Scorpio को और भी बेहतर बनाता है।

विशेषताविवरण
इंजन 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन
पावर130 bhp
टॉर्क300 Nm
माइलेज14.44 km/l

जानिए क्या है कीमत

महिंद्रा Scorpio की कीमत काफी रिज़नेबल है जो इसे SUV सेगमेंट में एक अच्छा विकल्प बनाता है। 2024 के हिसाब से बेस वैरिएंट की शुरूआती कीमत ₹13.62 लाख(एक्स-शोरूम) है और टॉप वैरिएंट की कीमत ₹17.42 लाख(एक्स-शोरूम) है। इस कीमत की रेंज के साथ Scorpio अपने कॉम्पिटिटर जैसे हुंडई क्रेटा और टाटा सफारी के सामने काफी अच्छी लगती है। इस गाड़ी की कीमत इसे उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प बनाती है जो एक अच्छी SUV चाहते हैं।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
Scorpio S ₹13.62 लाख₹2.72 लाख₹29,071
Scorpio S 9 Seater₹13.87 लाख₹2.77 लाख₹29,686
Scorpio S 11 7CC₹17.42 लाख₹3.48 लाख₹36,125
Scorpio S 11 ₹17.42 लाख₹3.48 लाख₹36,125

यह भी देखिए: रॉयल एनफील्ड की Goan Classic 350 को खरीदना हुआ आसान, जानिए EMI प्लान