केवल ₹59,999 रुपए की किफायती कीमत पार मिलेगा Ola का नया स्कूटर – 146km रेंज

Ola S1 Z में मिलते है बेहतरीन फीचर

Ola इलेक्ट्रिक जो भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए मशहूर है जो अपने एडवांस्ड और इनोवेटिव डिज़ाइन के लिए जानी जाती है। कंपनी का गोल है की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को सबके लिए आसान बनाया जाये इसलिए वह स्टाइलिश, फीचर-पैक्ड और अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर देती है। Ola S1 Z, S1 सीरीज का एक बजट-फ्रेंडली मॉडल है जो उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है जो अपने रोज़ाना इस्तेमाल के लिए एक प्रैक्टिकल और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं।

  • मिलता है मॉडर्न डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर का बढ़िया कॉम्बिनेशन।
  • मात्र ₹59,999 की शुरूआती कीमत पर मिलती है Ola S1 Z।
  • पावरफुल इंजन के साथ मिलती है बेहतरीन परफॉरमेंस।

आकर्षक डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

Ola S1 Z
Ola S1 Z

Ola S1 Z की डिज़ाइन स्लीक और मॉडर्न देखने को मिलती है जिसमे एक बोक्सी शेप देखने को मिल जाता है जो इसे बाकी S1 मॉडल से अलग बनाती है। यह स्कूटर आपको दो वैरिएंट में देखने को मिलता है – स्टैण्डर्ड और Z+, जो अलग-अलग लोगो की जरूरतों को पूरा करते हैं। स्टैण्डर्ड वर्शन में 12-इंच व्हील देखने को मिल जाता हैं और Z+ वैरिएंट में आपको 14-इंच व्हील दिए गए हैं। ये डिज़ाइन स्कूटर को अच्छा दिखाती है और स्टेबिलिटी और हैंडलिंग को भी इम्प्रूव करते है।

अब बता करते है इस स्कूटर में मिलने वाले फीचर की तो Ola S1 Z में कई अच्छे फीचर दिए गए हैं जो राइड को और भी कनविनिएंट और आरामदायक बनाते हैं। इस बाइक में LCD डिजिटल डिस्प्ले देखने को मिलता है जो राइडर को ज़रूरी जानकारियाँ आसानी से दिखाता है। इसके साथ ही इस बाइक में ब्लूटूथ एप कनेक्टिविटी भी मिलती है जिससे लोग अपने स्मार्टफोन के फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं और राइड के दौरान रियल-टाइम नोटिफिकेशन भी मिलते हैं।

मिलती है दमदार परफॉरमेंस

Ola S1 Z
Ola S1 Z

चलिए अब जानते है इस स्कूटर के परफॉरमेंस के बारे में Ola S1 Z के दोनों वैरिएंट में आपको एक 1.5kWh बैटरी देखने को मिल जाती है लेकिन अगर आप चाहे तो और एक 1.5kWh बैटरी को ऐड कर सकते हैं। ये बैटरी एक मोटर के साथ आती है जो 3kW पावर देती है और टॉप स्पीड 70kmph तक देती है। अब बात अगर इस स्कूटर के रेंज की करे तो फुल चार्ज होने पर सिंगल बैटरी के साथ यह स्कूटर 75km तक चल सकती है और ड्यूल बैटरी के साथ 146km तक चल सकती है।

विशेषताविवरण
बैटरी क्षमता1.5kWh
मोटर पावर3kW
टॉप स्पीड70 km/h

जाने कितनी है कीमत

अब आखिर में बात करते है Ola S1 Z के कीमत की तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में काफी कॉम्पिटिटिव देखने को मिल सकती है जो इसे एक अच्छा विकल्प बनाती है उन लोगों के लिए जो अफोर्डेबल और फीचर-पैक्ड स्कूटर चाहते हैं। अब बात कीमत की करे तो स्टैण्डर्ड वैरिएंट की कीमत ₹59,999 (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और Z+ वैरिएंट की कीमत आपको ₹64,999 (एक्स-शोरूम) तक देखने को मिल जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
S1 Z STD₹59,999₹11,999₹1,306
S1 Z +₹64,999₹12,999₹1,414