221Km की लम्बी रेंज के साथ मिलेगी बिलकुल नई Orxa Mantis इ-बाइक – कीमत भी आपके बजट के अंदर!

Orxa Mantis में मिलते है बेहतरीन फीचर

Orxa एनर्जी एक भारतीय कंपनी है जो इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने में काफी आगे है। यह कंपनी हाई-परफॉरमेंस और नए टेक्नोलॉजी पर ध्यान देती है। इनोवेशन और एनवायरनमेंट-फ्रेंडली सलूशन को प्रमोट करते हुए इसका एम है भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्किट में एक नए स्टैण्डर्ड सेट करना। Orxa Mantis जो इसकी फ्लैगशिप मॉडल है इस बात का सबसे अच्छा उदहारण है। इस बाइक में शानदार परफॉरमेंस, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश डिज़ाइन का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है।

  • 221km तक की रेंज के साथ मिलती है दमदार परफॉरमेंस।
  • मिलेगी केवल ₹₹3.60 लाख (एक्स-शोरूम) के शुरूआती कीमत के साथ।

दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

Orxa Mantis
Orxa Mantis

Orxa Mantis की डिज़ाइन बहुत ही बोल्ड और स्टाइलिश देखने को मिलती है जो फंक्शन और स्टाइल का सही बैलेंस बनाती है। इसका एग्रेसिव लुक शार्प कार्नर और स्लीक डिज़ाइन के साथ आता है जो इसे देखने में शानदार बनाता है और हवा में चलने का स्मूथ एक्सपीरियंस देता है। यह बाइक एक लाइटवेट आल-एलुमिनियम एयरोस्पेस-ग्रेड एलाय फ्रेम पर बनी है जो इसे मजबूती और हाई-स्पीड पर स्टेबिलिटी देते है और इसका वजन भी काफी हल्का देखने को मिलता है ताकि चलाने में आसानी हो।

बात अब अगर इसमें मिलने वाले फीचर की बात करे तो Orxa Mantis एक एफ्फिसिएंट बैटरी के साथ आती है जिसमे अलग-अलग राइडिंग मोड दिए गए हैं। यह मोड सिटी में चलाने के लिए, स्पोर्टी राइडिंग के लिए और इन दोनों के बीच के राइडिंग स्टाइल के लिए बनाये गए हैं। सेफ्टी का ध्यान रखते हुए Mantis में सिंगल-चैनल ABS ब्रैकिंग सिस्टम दिया गया है जो हर तरह के रस्ते और कंडीशन में बाइक को आसानी से रोकने में मदद करते है।

221km तक की रेंज के साथ मिलती है पावरफुल परफॉरमेंस

Orxa Mantis
Orxa Mantis

इसके परफॉरमेंस की बात करे तो Mantis में एक लिक्विड-कूल्ड मोटर दी गयी है जो 20.5kW की पावर और 93Nm का टार्क उतपन्न करती है। इस बाइक की टॉप स्पीड की बात अगर करे तो इसमें 135kmph तक की टॉप स्पीड देखने को मिलती है और यह 0 से 100kmph तक सिर्फ 8.9 सेकंड में पंहुचा सकती है। इसमें 8.9kWh की बैटरी देखने को मिलती है जो भारतीय ड्राइविंग कंडीशन के हिसाब से एक बार चार्ज करने पर 221km तक की रेंज देती है। अगर आप स्टैण्डर्ड 1.3kW चार्जर का इस्तेमाल करते हैं तो बैटरी को 0 से 80% तक चार्ज करने में 5 घंटे लगते हैं।

विशेषताएँविवरण
मोटर पावर20.5 kW
टार्क93 Nm
टॉप स्पीड135 km/h
बैटरी क्षमता8.9 kWh
रेंज221 km (एक बार चार्ज पर)

जानिये कितनी है कीमत

Orxa Mantis की कीमत उसके परफॉरमेंस और फीचर को देखते हुए काफी अच्छी देखने को मिलती है। इसका एक्स-शोरूम कीमत ₹3.60 लाख से शुरू होती है जो इसे इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मार्किट में काफी कॉम्पिटिटिव बना देती है। यह कीमत Mantis की एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, अनोखे डिज़ाइन और पावरफूल परफॉरमेंस को ध्यान में रखती है। यह उन लोगों के लिए है जो सस्टेनेबिलिटी को अपनी प्राथमिकता देते है।