जानिए नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक के सभी 7 मॉडलों की कीमत व EMI प्लान

रॉयल एनफील्ड Classic 350 में को देखने को मिलते है बेहतरीन फीचर

रॉयल एनफील्ड एक मशहूर नाम है मोटरसाइकिल की दुनिया में ये कंपनी अपने क्लासिक स्टाइल, मजबूत रिलायबिलिटी और अच्छे राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए जानी जाती है। Classic 350 जो की बुलेट का एक नया वर्शन है जो की रॉयल एनफील्ड की बाइक कलेक्शन का एक ज़रूरी हिस्सा बन गया है। ये बाइक पुरानी ट्रेडिशन को दिखाती है लेकिन नए फीचर के साथ उसे और भी मॉडर्न बना देती है। तो आईये जानते है इस बाइक में क्या ख़ास फीचर दिए गए है।

  • मिलता है मॉडर्न डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर का बढ़िया कॉम्बिनेशन।
  • मात्र ₹ 1.93 की कीमत पर मिलती है रॉयल एनफील्ड की Classic 350।
  • मिलती है 131 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और बढ़िया माइलेज।

आकर्षक डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

रॉयल एनफील्ड Classic 350
रॉयल एनफील्ड Classic 350

रॉयल एनफील्ड Classic 350 के डिज़ाइन की बात अगर करे तो आपको इस बाइक की डिज़ाइन काफी मॉडर्न और स्टाइलिश देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको एक शानदार टेअरड्राप-शेप का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है जो बाइक की पुरानी लुक को और भी बेहतरीन बनाता है और साथ ही राइडर को आरामदायक पोजीशन में चलाने में मदद करता है। इस बाइक की डिज़ाइन लोगो को काफी आकर्षित करती है।

रॉयल एनफील्ड Classic 350 में कई नए फीचर दिए गए हैं जो राइडिंग को और भी आसान और अच्छा बनाते हैं बिना इसके पुराने और क्लासिक लुक को बदले। इस बाइक के नए मॉडल में आपको एक डिजिटल और एनालॉग का मिक्स इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है। जिसकी मदद से आपको स्पीड, फ्यूल लेवल, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर जैसे ज़रूरी जानकारियाँ आसानी से मिलती है। इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गयी है जो राइडर को और भी ज़्यादा कन्वेनैंस देती है।

पावरफुल इंजन के साथ मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड Classic 350
रॉयल एनफील्ड Classic 350

अब बात करते है इस बाइक पावरफुल परफॉरमेंस के बारे में तो रॉयल एनफील्ड Classic 350 में एक 349cc का BS6 इंजन दिया गया है जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टार्क देता है। इस बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते हैं और सेफ्टी के लिए एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम (ABS) भी लगे हुआ है। बात अगर बाइक वजन की करे तो Classic 350 का वजन 195 kg तक मिल जाता है और इस बाइक में आपको फ्यूल टैंक 13 लीटर का मिल जाता है जो की लम्बे सफर के लिए काफी अच्छा है।

विशेषताएँविवरण
इंजन क्षमता349cc
पावर20.2 bhp
टार्क27 Nm
वजन195 kg
फ्यूल टैंक 13 लीटर

जाने कितनी है कीमत

बात अब अगर इस बाइक के कीमत की करे तो रॉयल एनफील्ड Classic 350 की शुरुआत की कीमत ₹1.93 – ₹ 2.30 लाख तक दी गयी है जो इसे मिड-रेंज मोटरसाइकिल के कीमत के हिसाब से काफी कॉम्पिटिटिव बनाती है। ये कीमत Classic 350 को उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाती है जो एक अच्छी परफॉरमेंस, स्टाइलिश लुक और पुरानी हेरिटेज का कॉम्बिनेशन चाहते हैं। इस बाइक के कई वैरिएंट उपलब्ध है जिसमे आपको अलग-अलग कलर और डिज़ाइन देखने को मिल जाती हैं।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
Classic 350 Redditch₹1,93,080₹38,616₹3,274
Classic 350 Halcyon₹1,99,500₹39,900₹3,382
Classic 350 Heritage₹1,99,500₹39,900₹3,382
Classic 350 Heritage Premium₹2,04,000₹40,800₹3,459
Classic 350 Signals₹2,16,000₹43,200₹3,662
Classic 350 Dark₹2,25,000₹45,000₹3,816
Classic 350 Chrome₹2,30,000₹46,000₹3,894

यह भी देखिए: Royal Enfield की बिलकुल नई और पावरफुल 350cc बाइक होगी अब आपके बजट में फिट