सुजुकी Gixxer SF 250 Flex Fuel में मिलते है बेहरीन फीचर
सुजुकी मोटरसाइकिल जो की एक जाना माना नाम है यह भारत में अपनी एक मज़बूत पहचान बना चुकी है। सुजुकी ख़ास अपने एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाले मोटरसाइकिल और स्कूटर के लिए जानी जाती है जो रिलाएबल और अच्छी परफॉरमेंस देते हैं। Gixxer SF 250 एक मशहूर स्पोर्टबाइक है जो स्टाइल, परफॉरमेंस और प्रक्टिकलिटी का अच्छा कॉम्बिनेशन ऑफर करती है। Gixxer SF 250 Flex Fuel सुजुकी का एक महत्वपूर्ण कदम है जो इस कंपनी के एनवायरनमेंट-फ्रेंडली सलूशन की कमिटमेंट को दिखाती है।
- मात्र ₹ 2,16,500 (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत मिलती है।
- 249cc इंजन के साथ मिलती है दमदार परफॉरमेंस।
दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर
Suzuki Gixxer SF 250 Flex Fuel का डिज़ाइन काफी ख़ास देखने को मिलता है जो तुरंत सबका ध्यान अपने ऊपर खींच लेता है। इस बाइक का डिज़ाइन रेसिंग से प्रेरित है और यह फुल्ली-फैरेड मोटरसाइकिल एयरोडायनामिक को ध्यान में रखकर बनायीं गयी है। इससे सिर्फ इसका लुक बेहतर नहीं होता बल्कि रोड पर इसकी परफॉरमेंस भी अच्छी देखने को मिलती है। इसका फ्रंट एन्ड बोल्ड देखने को मिलता है जिसमे एक अलग तरीके का LED हेडलैंप और स्लीक टेल लैंप दिया गया है। यह सब फीचर बाइक को एक शार्प और एग्रेसिव लुक देते हैं।
Gixxer SF 250 Flex Fuel में कई ऐसे फीचर दिए गए हैं जो राइडिंग एक्सपीरियंस को और सेफ बनाते हैं। इस बाइक में एक एडवांस्ड सुजुकी इको परफॉरमेंस (SEP) इंजन दिया गया है जो पावर को कोम्प्रोमाईज़ किये बिना फ्यूल एफिशिएंसी को इम्प्रूव करता है। इस बाइक में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल भी दिया गया है जिसमे गियर इंडिकेटर, फ्यूल गेज और ट्रिप मीटर जैसे फीचर शामिल हैं। यह फीचर राइडिंग के दौरान ज़रूरी जानकारियाँ को आसानी से देखने में मदद करते हैं जो राइडर के लिए काफी कनविनिएंट है।
पावरफुल इंजन के साथ मिलती है दमदार परफॉरमेंस
वही बात परफॉरमेंस की करे तो Gixxer SF 250 Flex-Fuel में एक 249cc का सिंगल-सिलिंडर, आयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन E85 फ्यूल पर 27.9PS की पावर और E20 फ्यूल पर 27.2PS की पावर देता है जो 9,300rpm पर मिलती है। इस इंजन का पीक टार्क 22.5Nm है जो 7,300rpm पर मिलता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ लगाया गया है जो राइड को स्मूथ और एफ्फिसिएंट बनाता है।
जानिए कितनी है कीमत
आईये जानते है इस बाइक के कीमत के बारे में तो सुजुकी Gixxer SF 250 Flex Fuel की कीमत स्पोर्ट बाइक सेगमेंट में काफी अच्छी देखने को मिलती है जो ₹ 2,16,500 (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह कीमत ख़ास उन लोगों के लिए अच्छी है जो स्टाइल, परफॉरमेंस और एनवायरनमेंट-फ्रेंडली फीचर का अच्छा मिक्स चाहते हैं।
यह भी देखिए: Hero ने भारत में लांच किया अपना सबसे पावरफुल 160cc स्कूटर – करेगा Activa की छुट्टी?