अब आपकी पसंदीदा Toyota Fortuner मिलेगी एक किफायती कीमत और आसान EMI प्लान के साथ

Toyota Fortuner में मिलते बेहतरीन फीचर और तगड़ी परफॉरमेंस

Toyota Motor जो की एक जानी मानी कंपनी है जो अपनी भरोसेमंद और शानदार गाड़ियों के लिए दुनियाभर में मशहूर है। कंपनी ने हमेशा नई टेक्नोलॉजी के साथ गाड़ियों को बेहतर बनाया है। भारतीय मार्किट में Fortuner एक ऐसी SUV है जो अपनी ताकत, लग्ज़री और शानदार लुक्स की वजह से लोगो के बीच पसंदीदा विकल्प बनी हुई है। इसका दमदार परफॉरमेंस और आरामदायक डिजाइन इसे SUV पसंद करने वालो के बीच बढ़िया विकल्प बनाते है।

Toyota Fortuner की आकर्षक डिज़ाइन

Toyota Fortuner
Toyota Fortuner

अब बात अगर इसके डिज़ाइन की करे तो Toyota Fortuner की डिज़ाइन काफी मजबूत और स्टाइलिश देखने को मिलती है जो इसे हर किसी की नज़र में खास बनाती है। इस गाडी का फ्रंट लुक, बोल्ड ग्रिल और स्लीक LED हेडलाइट के साथ आता है जो इस कार को एक मॉडर्न लुक देता है। इसकी मशक्यूलर बॉडी, शार्प लाइन और रूफलाइन इसे पावरफुल और एथलेटिक लुक देती है जो सड़क पर शानदार दिखती है।

मिलते है बेहतरीन फीचर

Toyota Fortuner
Toyota Fortuner

इस कार में मिलने वाले फीचर की बात अगर करे तो Toyota Fortuner अपने फीचर के साथ कम्फर्ट, कंवीनियंस और सेफ्टी का बढ़िया पैकेज देती है। इस गाडी में एक एडवांस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है जो एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें मल्टीपल USB पोर्ट दिए गए है ताकि आपका हर सफर एंटरटेनिंग और कनेक्टेड रहे। ये सारे फीचर मिल कर इसे एक बेहतरीन विकल्प बनाते है।

पावरफुल इंजन के साथ मिलती है दमदार परफॉरमेंस

अब बात अगर इसके परफॉरमेंस की करे तो Toyota Fortuner दो तरह के इंजन के साथ आती है – पेट्रोल और डीजल। पेट्रोल इंजन 2.7 लीटर का है जो 166PS की पावर और 245Nm का टार्क देता है। इसमें आपको 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिल जाता है। वही बात अगर डीजल इंजन की करे तो यह आपको 2.8 लीटर का देखने को मिलता है जो 204PS की पावर और 500Nm तक का टार्क उत्पन्न करता है। डीजल इंजन के साथ मैन्युअल और 6-स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों का विकल्प उपलब्ध है। इसके साथ ही यह हर तरह के चलाने वालों के लिए एक अच्छा विकल्प बनती हैं।

इंजन पेट्रोल इंजनडीजल इंजन
इंजन क्षमता2.7 लीटर2.8 लीटर
पावर166PS204PS
टार्क245Nm500Nm

जानिए क्या है कीमत

अब बात अगर इस गाडी के कीमत की करे तो Toyota Fortuner की कीमत उसके अलग-अलग वेरिएंट और फीचर पर निर्भर करती है। अब बात अगर इसकी शुरूआती कीमत की करे तो इसकी शुरूआती कीमत ₹ ₹33.43 लाख देखने को मिलती है जो की टॉप मॉडल की ₹ 51.44 लाख की कीमत तक जाती है। यह कीमत इसे मिड-टू- प्रीमियम SUV सेगमेंट में एक दमदार विकल्प बनाती है जो लक्ज़री, परफॉरमेंस और प्रैक्टिकलिटी के शानदार बैलेंस के साथ आती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
Fortuner 4X2 ₹33,43,000₹6,68,600₹60,440
Fortuner 4X2 AT₹35,02,000₹7,00,400₹63,588
Fortuner 4X2 Diesel₹35,93,000₹7,18,600₹64,647
Fortuner 4X2 Diesel AT₹38,21,000₹7,64,200₹67,956
Fortuner 4X4 Diesel₹40,03,000₹8,00,600₹70,616
Fortuner 4X4 Diesel AT₹42,32,000₹8,46,400₹74,470
Fortuner GR S 4X4 Diesel AT₹51,44,000₹10,28,800₹92,310

यह भी देखिए: अब इतनी सस्ती कीमत पर मिलेगी Honda की पावरफुल SUV, देगी Creta और Seltos को कड़ी चुनौती