मात्र ₹2,500/महीने की EMI पर घर लाएं बिलकुल नया TVS Jupiter स्कूटर – 54km/l माइलेज के साथ!

TVS Jupiter में मिलते है बेहरीन फीचर

TVS मोटर कंपनी एक प्रसिद्द भारतीय कंपनी है जो लम्बे समय से रिलाएबल और अफोर्डेबल व्हीकल बनाती आ रही है। TVS अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर की वैरायटी के लिए जानी जाती है जो हमेशा भारतीय ग्राहकों की बदलते हुए ज़रूरतों के हिसाब से बनायीं जाती हैं। Jupiter जो फैमिली और रोज़ाना कम्यूटर के बीच काफी मशहूर है तो आईये इस लेख की मदद से जानते है इस स्कूटर में क्या ख़ास फीचर दिए गए है और साथ ही जानते है की क्या होंगे इस स्कूटर के EMI प्लान।

  • पावरफुल 110cc इंजन के साथ मिलेगी दमदार 7.91bhp की परफॉरमेंस।
  • मिलता है मॉडर्न डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर का बढ़िया कॉम्बिनेशन।
  • TVS जुपिटर देती है 54 किलोमीटर प्रतिलीटर की बढ़िया माइलेज।

दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

TVS Jupiter
TVS Jupiter

TVS Jupiter की डिज़ाइन आपको काफी मॉडर्न और प्रैक्टिकल फीचर के बढ़िया कॉम्बिनेशन के साथ देखने को मिल जाती है। इसका शेप स्लीक और कर्व दिए गए हैं जो इसे देखने में अच्छा बनाते हैं और साथ ही इस स्कूटर का डिज़ाइन भी एयरोडायनामिक एफ्फिसिएंट है। इसके फ्रंट में स्पोर्टी और स्टाइलिश लुक देखने को मिलता है जिसमे बोल्ड हेडलैंप यूनिट और अच्छा डिज़ाइन वाला फ्यूल टैंक दिया गया है जो इसे रोड पर एक बढ़िया लुक देता है।

बात अब अगर इस स्कूटर में मिलने वाले फीचर की बात करे तो TVS Jupiter में कई एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं जो राइडिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाते हैं। इसका सबसे ख़ास फीचर है इसका फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो ज़रूरी चीज़ें जैसे स्पीड, फ्यूल एफिशिएंसी, राइडर ट्रिप मीटर और दूसरी जानकारियाँ दिखाता है ताकि राइडर अपनी राइड के दौरान सब कुछ आसानी से समझ सके। इसके साथ ही इस स्कूटर में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी देखने को मिल जाती है जिससे यूजर अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते हैं और आसानी से नेविगेशन और इनकमिंग कॉल को एक्सेस कर सकते हैं।

पावरफुल इंजन के साथ मिलती है दमदार परफॉरमेंस

TVS Jupiter
TVS Jupiter

इस स्कूटर के परफॉरमेंस की बात अगर करे तो TVS Jupiter में एक 113.3cc का BS6 इंजन दिया गया है जो 7.91 bhp की पावर और 9.8 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। इस स्कूटर में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं जिसमे दोनों व्हील के लिए कंबाइंड ब्रैकिंग सिस्टम मिलता है। बात अब अगर इस स्कूटर के वजन की करे तो TVS Jupiter का वजन 106 kg देखने को मिलता है और साथ ही इस स्कूटर का फ्यूल टैंक 5.1 लीटर की कैपेसिटी रखता है। इस बाइक में आपको काफी बढ़िया परफॉरमेंस और सेफ्टी मिलती है जो इसे एक सेफ और तगड़ी रोड प्रेजेंस वाली मोटरसाइकिल बनाते हैं।

विशेषताएँविवरण
इंजन 113.3cc
पावर7.91 bhp
टार्क9.8 Nm
वजन106 kg
फ्यूल टैंक 5.1 लीटर

जानिए कितनी है कीमत

TVS Jupiter की कीमत भारतीय स्कूटर मार्किट में काफी अफोर्डेबल देखने को मिल जाती है इसलिए ये काफी लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प बन जाती है। अब बात अगर इस स्कूटर के कीमत की बात करे तो इसकी कीमत ₹ 74,691 – 87,791 देखने को मिलती है जो आपके चुने हुए वैरिएंट और फीचर पर निर्भर करती है। इस स्कूटर में आपको कई विकल्प मिलते हैं जैस ड्रम वैरिएंट, ड्रम एलाय वैरिएंट और SmartXonnect वैरिएंट जो थोड़ा एडवांस्ड देखने को मिलता है। तो चलिए इसके साथ जानते है क्या है इस स्कूटर के EMI प्लान।

कीमत (ऑन-रोड) बेस ₹89,326
डाउन पेमेंट₹20,000
किस्त₹2,500
इंटरेस्ट9.5%
टेन्योर3 साल

यह भी देखिए: Ather Energy की 450 सीरीज को मिला नया 2025 अपडेट, जानिए नए फीचर