भारत की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक में अब मिलेगी 211Km रेंज – जानिए क्या रहेगी कीमत?

Ultraviolette F77 में को देखने को मिलते है बेहतरीन फीचर

Ultraviolette ऑटोमोटिव बेंगलुरु की एक कंपनी है जो भारत में हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने के लिए काफी मशहूर है। इनोवेशन और परफॉरमेंस पर ध्यान देते हुए इस कंपनी ने Ultraviolette F77 मॉडल लांच किया है। यह मोटरसाइकिल अपने ज़बरदस्त परफॉरमेंस, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और मॉडर्न डिज़ाइन के कारन लोगों का काफी ध्यान खींच रही है। तो चलिए जानते है इस मोटरसाइकिल में क्या ख़ास फीचर देखने को मिलते है।

  • मिलता है मॉडर्न डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर का बढ़िया कॉम्बिनेशन।
  • 155 kmph की बढ़िया टॉप स्पीड के साथ मिलेगी पावरफुल परफॉरमेंस।

आकर्षक डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

Ultraviolette F77
Ultraviolette F77

Ultraviolette F77 की डिज़ाइन इतनी शानदार है की यह आसानी से भीड़ में अलग पहचानी जा सकती है। इसकी बॉडी काफी स्टाइलिश देखने को मिलती है जिसमे तेज़ और साफ लाइन दी गयी हैं। इसका एयरोडायनामिक शेप सिर्फ देखने में अच्छा नहीं लगता बल्कि हवा का रेजिस्टेंस कम करके परफॉरमेंस को भी बेहतर बनाता है। यह मोटरसाइकिल तीन अलग वैरिएंट और अलग अलग रंगों के विकल्पों के साथ आती है जो राइडर को अपनी पसंद के हिसाब से चुनने का पूरा मौका देती है।

Ultraviolette F77 की एक ख़ास बात है उसके ज़बरदस्त फीचर जो राइडिंग का अनुभव और भी बेहतर बनाते हैं। इसका मुख्य फीचर है एक स्मार्ट डैशबोर्ड जो एडवांस्ड कनेक्टिविटी विकल्प के साथ आता है। राइडर अपने फ़ोन की ब्लूटूथ एप का इस्तेमाल करके रियल-टाइम जानकारी, डाटा एनालिसिस और भी कई अपडेट ले सकते हैं। ये सब फीचर मिल के इसे एक आकर्षित विकल्प बनाते है।

211 km की रेंज के साथ मिलती है दमदार परफॉरमेंस

Ultraviolette F77
Ultraviolette F77

Ultraviolette F77 एक हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक बाइक है जो अपने ज़बरदस्त फीचर के लिए मशहूर है। यह एक बार चार्ज होने पर 211 km तक चलती है जो इसे रोज़ाना के सफर के लिए बिलकुल रिलाएबल बनाता है। इसमें 7.1 kWh की पावरफुल बैटरी लगी हुई है जो इसका परफॉरमेंस और भी बढाती है। इस बाइक का वजन केवल 197 kg देखने को मिलता है जो इसे चलाते वक़्त अच्छी स्टेबिलिटी और कंट्रोल देती है। यह बाइक 155 kmph की टॉप स्पीड तक जा सकती है जो इसे फ़ास्ट राइडिंग के लिए एक बढ़िया विकल्प बनाती है। इसके साथ ही यह बाइक सिर्फ 7.8 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है जो इसे स्पीड और परफॉरमेंस का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन बनाती है।

विशेषताएँविवरण
बैटरी क्षमता7.1 kWh
रेंज211 km
टॉप स्पीड155 km/h
वजन197 kg

जाने कितनी है कीमत

Ultraviolette F77 को भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में एक प्रीमियम मोटरसाइकिल के रूप में पेश किया गया है। इस बाइक की शुरूआती कीमत ₹2.99 लाख दी गयी है जो की बेस वैरिएंट के लिए है और इसके टॉप वैरिएंट F77 Recon ₹3.99 लाख तक की कीमत पर मिलता है। यह बाइक अपनी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, ज़बरदस्त परफॉरमेंस और अलग डिज़ाइन के लिए पहचानी जाती है। यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो अपनी मोटरसाइकिल में मज़ा और पर्यावरण-फ्रेंडली फीचर का मिक्स चाहते हैं।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत डाउनपेमेंट (20%)EMI
F77 Mach 2₹2,99,000₹59,800₹6,290
F77 Mach 2 Recon₹3,99,000₹79,800₹8,358