इतनी सस्ती कीमत पर Hero ने लांच किया नया Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर – अब खरीदना है बोहोत आसान?

Vida V2 में मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस और लम्बी रेंज जो बनाती है इसे एक एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर

हीरो MotoCorp की इलेक्ट्रिक सब-ब्रांड Vida, भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्किट में नयी पहचान बनाने की कोशिश कर रही है। Vida ने हाल ही में अपने V2 सीरीज मॉडल को लांच किया है जो एक नए रेंज की इलेक्ट्रिक स्कूटर है। Vida V2 स्कूटर में आपको बेहतर परफॉरमेंस और ज़्यादा रेंज और साथ ही चलाने में और भी स्मूथ एक्सपीरियंस मिलता हैं। यह स्कूटर आपको अलग-अलग वैरिएंट में देखने को मिलती हैं ताकि हर खरीदार अपनी ज़रूरत और पसंद के हिसाब से चुनाव कर सके। तो आईये जानते है इस स्कूटर में क्या खास चीज़े देखने को मिलती है।

Vida V2 की आकर्षक डिज़ाइन

Vida V2
Vida V2

Vida V2 का डिज़ाइन काफी मॉडर्न और आरामदायक देखने को मिलता है जो इसे स्टाइलिश और रोज़ाना सिटी राइड के लिए बढ़िया बनाता है। इस स्कूटर की स्लीक लाइन और स्पोर्टी लुक इसे ट्रेडिशनल स्कूटर से बिलकुल अलग दिखाते हैं। यह डिज़ाइन न सिर्फ देखने में अच्छा लगता है बल्कि अर्बन कम्यूटिंग के लिए काफी प्रैक्टिकल भी है। Vida V2 एक ऐसी स्कूटर है जो स्टाइल और कम्फर्ट का अच्छा कॉम्बिनेशन देती है।

मिलते है बेहतरीन फीचर

Vida V2
Vida V2

Vida V2 एक एडवांस्ड और स्मार्ट स्कूटर है जो राइडिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन की गयी है। इस स्कूटर में सेफ्टी और कन्वेनैंस का पूरा ध्यान रखा गया है। इसका सबसे बड़ा फीचर एक 7-इंच का TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है जो राइडर को सारी ज़रूरी जानकारी एक जगह पर आसानी से दे देता है। Vida V2 एक ऐसी स्कूटर है जो टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देती है और चलाने में एक नया एक्सपीरियंस प्रदान करती है। यह सारे फीचर मिल कर इस स्कूटर को लोगो के लिए बेहतरीन विकल्प बनाते है।

पावरफुल इंजन के साथ मिलती है पावरफुल परफॉरमेंस

Vida V2 एक एफ्फिसिएंट और यूज़फूल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो फ़ास्ट चार्जिंग और अच्छी रेंज के साथ आती है। इससे 0 से 80% तक चार्ज करने में सिर्फ 3 घंटे 30 मिनट लगते हैं। अब बात अगर इस स्कूटर के रेंज की करे तो एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 94 km तक चल सकती है। इसके साथ ही इसकी 2.2 kWh की बैटरी इसे रिलाएबल और पावरफुल बनाती है। इसकी टॉप स्पीड 69 km/hr है जो इसे शहर में चलाने के लिए बढ़िया विकल्प बनाती है। Vida V2 एक मॉडर्न और प्रैक्टिकल स्कूटर है जो कम्फर्ट और कन्वेनैंस का ध्यान रखती है।

विशेषताविवरण
बैटरी क्षमता2.2 kWh
चार्जिंग टाइम0 से 80% चार्ज होने में 3 घंटे 30 मिनट
रेंज94 km
टॉप स्पीड69 km/h

जानिए क्या है कीमत

अब बात अगर इस स्कूटर के कीमत की करे तो इस स्कूटर की कीमत काफी रिज़नेबल देखने को मिलती है। इस स्कूटर के कीमत ₹96,000 – ₹1.35 लाख तक देखने को मिलती है। Vida V2 कई अलग-अलग वैरिएंट में उपलब्ध है जो हर तरह के बजट और ज़रूरत को ध्यान में रखती है। इसकी कीमत काफी रिज़नेबल है और यह अपने स्टाइलिश डिज़ाइन, एडवांस्ड फीचर और शानदार परफॉरमेंस के साथ एक बेहतरीन विकल्प बनाती है। आईये जानते है क्या होंगे इस स्कूटर के EMI प्लान।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
V2 Lite₹96,000₹19,200₹2,061
V2 Plus₹1,15,000₹23,000₹2,348
V2 Pro₹1,35,000₹27,000₹2,685

यह भी देखिए: 70kmph माइलेज और स्मार्ट फीचर के साथ इतनी सस्ती कीमत पर मिलेगी TVS की नई बाइक