VLF Tennis इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेंगे आदुनिक फीचर और 130km की लम्बी रेंज

VLF Tennis इलेक्ट्रिक स्कूटर

VLF एक नई कंपनी है जो भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ एंट्री कर रही है। यह स्टाइलिश और नए तरीके के स्कूटर के जरिये टू-व्हीलर मार्किट में कुछ नया लाने का प्लान कर रही है। VLF Tennis इसका सबसे ख़ास मॉडल है जो की एक मॉडर्न और स्टाइलिश स्कूटर है और मज़ेदार राइडिंग एक्सपीरियंस देने के लिए बनाया गया है। तो चलिए जानते है इस स्कूटर में क्या क्या ख़ास फीचर देखने को मिलते है।

आकर्षित डिज़ाइन और दमदार फीचर

VLF Tennis
VLF Tennis

VLF Tennis का डिज़ाइन इसकी सबसे बड़ी खासियत है। इसका कॉम्पैक्ट साइज और क्लासिक इतालियन स्टाइल इसे अनोखा बनाती है। इस स्कूटर के स्मूथ लाइन और मॉडर्न लुक इसे और स्टाइलिश बनाते हैं। इसका पीछे का स्वूपिंग डिज़ाइन और आरामदायक स्टेप-उप सीट सिटी राइडर को बहुत पसंद आएगी। इसके साथ ही इस स्कूटर में मॉडर्न टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और एक अलग रियर सस्पेंशन दिया गया है।

VLF Tennis में कुछ एडवांस्ड फीचर देखने को मिलते हैं जो इसे ख़ास बनाते हैं। इस स्कूटर में 5-इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है जो की स्पीड और बैटरी लेवल जैसे ज़रूरी जानकारी दिखाता है। यह स्मार्टफोन से भी कनेक्ट हो सकता है जो राइड के दौरान भी कनेक्टेड रहने में मदद करता है। सेफ्टी की बात अगर करे तो सेफ्टी के लिए इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं जो की अच्छी ब्रैकिंग पावर देते हैं।

मिलेगी पावरफुल परफॉरमेंस

VLF Tennis
VLF Tennis

अब बात अगर इसके दमदार परफॉरमेंस की करे तो Tennis 1500W में 2.6kWh का बैटरी पैक मिलता है और 1.5kWh की मोटर लगी हुई है। यह मोटर 2PS पावर और 157Nm टार्क देती है। इसकी बैटरी सिर्फ 3 घंटे में 720 वाट के चार्जर से फुल चार्ज हो जाती है। और इसके साथ ही VLF के मुताबिक यह स्कूटर 65kmph की टॉप स्पीड तक चल सकती है और एक बार फुल चार्ज करने पर 130km तक का सफर कर सकते है।

विशेषताविवरण
बैटरी पैक2.6 kWh
मोटर1.5 kW
टॉप स्पीड65 kmph
रेंज130 km

जानिए क्या है कीमत

VLF Tennis की कीमत काफी कॉम्पिटिटिव है अब बात अगर इसकी शुरूआत की कीमत की बात करे तो भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹1,29,999 है। इसका मतलब है की यह कंपनी स्टाइलिश और हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर देना चाहती है लेकिन बजट में रखते हुए। इस कीमत पे Tennis Ather 450S और TVS iQube जैसे दूसरे मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ मुकाबला करती है जो सिटी के राइडर को एफ्फिसिएंट और इको-फ्रेंडली राइड ऑफर करते हैं।

डाउनपेमेंट (₹) EMI
10,0004,448
20,0004,117
30,0003,786
40,0003,455
50,0003,124