यामाहा की पावरफुल FZ X बाइक अब आपको भी मिल सकती है इतनी किफायती कीमत और आसान EMI पर

यामाहा FZ X बाइक

यामाहा मोटर कंपनी एक मशहूर जापानी मोटरसाइकिल कंपनी है जो की हाई-परफॉरमेंस बाइक बनाने के लिए मशहूर है। यामाहा अपने नए डिज़ाइन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और ज़बरदस्त परफॉरमेंस के लिए पहचानी जाती है। इनकी बाइक हमेशा से नए स्टैण्डर्ड सेट करती हैं। FZ-X एक मॉडर्न रेट्रो बाइक है जो पुराने स्टाइल और नए फीचर का बढ़िया मिक्स है और यामाहा की क्वालिटी और कमिटमेंट को दिखाती है। चलिए जानते है क्यों है यह बाइक इतनी ख़ास।

दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

यामाहा FZ X
यामाहा FZ X

यामाहा FZ X अपने अनोखे नेओ-रेट्रो डिज़ाइन की वजह से आसानी से पहचानी जा सकती है। इस बाइक में पुराने ज़माने का स्टाइल और नए ज़माने के फीचर का बढ़िया मिक्स है जो बाइक पसंद करने वालो को बहुत पसंद आती है। इसका मजबूत लुक एक मस्कुलर फ्यूल टैंक की वजह से और भी बेहतर लगता है जो की पावरफुल डिज़ाइन के साथ फ्यूल रखने के लिए अच्छा स्पेस देता है। इस बाइक की गोल LED हेडलाइट पुरानी क्लासिक मोटरसाइकिल की याद दिलाती है और रात में अच्छी दृश्यता देके इस बाइक की सेफ्टी को भी बढ़ाता है।

यामाहा FZ X में ऐसे फीचर दिए गए हैं जो राइडिंग और रोज़ाना इस्तेमाल दोनों के लिए काफी मददगार हैं। इसमें एक फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है जो की स्पीड, गियर, फ्यूल लेवल और रियल-टाइम फ्यूल खपत जैसे ज़रूरी जानकारी दिखाता है। साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है जिससे आप अपने फ़ोन को आसानी से कनेक्ट करके यामाहा Y-कनेक्ट एप का इस्तेमाल कर सकते हो नेविगेशन और कॉल नोटिफिकेशन के लिए। सेफ्टी की बात अगर करे तो सेफटी के लिए इस बाइक में सिंगल-चैनल ABS दिया गया है जो हर तरह की रोड कंडीशन में अच्छी ब्रैकिंग देता है।

मिलेगी पावरफुल परफॉरमेंस

यामाहा FZ X
यामाहा FZ X

बात अब अगर इस बाइक के परफॉरमेंस की करे तो इसकी परफॉरमेंस काफी दमदार देखने को मिलती है। यामाहा FZ-X का इंजन यामाहा FZ-S रेंज के जैसा ही देखने को मिलता है। यह 149cc का BS6.2-कॉम्पलिएंट, एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। इसके साथ ही यह इंजन 12.4PS की पावर 7250rpm पर और 13.3Nm का टार्क 5500rpm पर देता है।

विशेषताविवरण
इंजन 149cc, BS6.2-कॉम्पलिएंट, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर
गियरबॉक्स5-स्पीड मैनुअल
पावर12.4PS @ 7250rpm
टॉर्क13.3Nm @ 5500rpm

जानिए क्या है कीमत

Yamaha FZ X की कीमत काफी सही रखी गयी है ताकि अलग-अलग खरीददार इसे आसानी से खरीद सकें। अब बात अगर इसके कीमत की करे तो भारत में इसकी शुरूआती कीमत ₹1,36,200 है (एक्स-शोरूम) और अगर आप क्रोम जैसे हाई-एन्ड वैरिएंट लेते है तो कीमत ₹1,39,700 तक जाती है। यह कीमत इसे मार्किट के मशहूर मॉडल के साथ कम्पटीशन में रखता है। इसके डिज़ाइन, फीचर और परफॉरमेंस के हिसाब से यह एक बढ़िया डील लगती है।

वेरिएंटकीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
FZ-X Matte Copper और Metallic Black₹1,36,200₹27,240₹2,298
FZ-X Dark Matte Blue और Matte Titan₹1,37,200₹27,440₹2,315
FZ-X Chrome₹1,39,700₹27,940₹2,357