नई 440cc की मोटरसाइकिल
हीरो MotoCorp और Harley-Davidson ने अपनी पार्टनरशिप को और आगे बढ़ाने का फैसला किया है। अब दोनों मिलकर नए 440cc मोटरसाइकिल का डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग करेंगे। ये फैसला Harley-Davidson X440 की सफलता के बाद लिया गया है। X440 लांच होने के बाद लोगों का काफी अच्छा रिस्पांस मिला है।
अब दोनों कम्पनिया सिर्फ X440 लाइनअप को और बढ़ाने का प्लान नहीं कर रही हैं बल्कि इसके साथ ही नए मॉडल और वैरिएंट भी लांच करेंगी जो अलग-अलग ग्राहकों की ज़रूरत और पसंद को ध्यान में रखेगा। यह पार्टनरशिप केवल मोटरसाइकिल के लिए नहीं बल्कि ग्राहकों को नए और इनोवेटिव विकल्प देने का है जो बाइकिंग का एक्सपीरियंस और भी ख़ास बनाएगा।
हीरो MotoCorp और Harley-Davidson की पार्टनरशिप

हीरो MotoCorp और Harley-Davidson की पार्टनरशिप शुरू से ही काफी सफल रही है। इसके साथ हीरो और Harley केवल भारतीय मार्किट ही नहीं बल्कि कुछ इंटरनेशनल मार्किट को भी टारगेट करने की तैयारी कर रहे हैं। ये दिखाती है की दोनों कम्पनिया अपने ऑडियंस बेस को और भी बढ़ाना चाहते हैं और ज़्यादा लोगों तक अपनी बाइक पहुँचाना चाहते हैं। यह कोलैबोरेशन नए और इनोवेटिव गाड़ियों के ज़रिये ग्राहकों का एक्सपीरियंस और भी बेहतर बनाने के लिए कमिटेड है।
हीरो MotoCorp जो भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी है और Harley-Davidson जो की एक मशहूर अमेरिकन मोटरसाइकिल ब्रांड है दोनों ने एक मजबूत पार्टनरशिप बनायीं है। यह दोनों मिलकर अब एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल के लिए नए और बढ़िया मॉडल लांच करने वाले हैं। हीरो के पास मैन्युफैक्चरिंग का मजबूत एक्सपीरियंस मिलता है और Harley की ब्रांडिंग दुनिया भर में काफी मशहूर है।
यह पार्टनरशिप ख़ास उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी जो प्रीमियम मोटरसाइकिल लेना चाहते हैं। हीरो मोटरसाइकिल बनाएगा और Harley अपने ब्रांड का नाम और एक्सपीरियंस देगी जिससे नए मोटरसाइकिल प्रीमियम फील के साथ देखने को मिलेंगे। दोनों का यह मिलन प्रीमियम मोटरसाइकिल की डिमांड को पूरा करेगा और मार्किट में नए स्टैण्डर्ड सेट करेगा।
यह भी देखिए: इस साल लांच होंगी टाटा मोटर की 5 नई गाड़ियां – नई Harrier EV भी है शामिल