हीरो Xpulse 200 4V मोटरसाइकिल को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

मत्र ₹2,545 रुपए की EMI पे घर लाए हीरो Xpulse 200 4V मोटरसाइकिल

हीरो मोटोकॉर्प भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर भारत के अंदर अपनी हाई परफॉरमेंस और वर्सटाइल टू व्हीलर के लिए जानी जाती है। इस कंपनी ने भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में अभी हाल ही में एक नई एडवेंचर मोटरसाइकिल को लांच किया है। इस नई एडवेंचर मोटरसाइकिल का नाम हीरो Xpulse 200 4V है। चलिए जानते है की क्यों है नई मोटरसाइकिल इतनी खास।

  • इस बाइक में आपको मजबूत चासी देखने को मिल जाती है।
  • Xpulse 200 4V में आपको 21 इंच का फ्रंट व्हील और 18 इंच का रियर व्हील देखने को मिल जाता है।
  • ये मोटरसाइकिल 199.6 cc का आयल कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल करती है।

आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

Xpulse 200 4V
Xpulse 200 4V

हीरो की Xpulse 200 4V मोटरसाइकिल फंक्शनलिटी और एस्थेटिक अपील के शानदार कॉम्बिनेशन के साथ आती है। इस बाइक में आपको मजबूत चासी देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल 220 mm की ऊँची ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है। इस बाइक में आपको 21 इंच का फ्रंट व्हील और 18 इंच का रियर व्हील देखने को मिल जाता है। हीरो Xpulse 200 4V मोटरसाइकिल 13 लीटर का फ्यूल टैंक इस्तेमाल करती है।

Xpulse 200 4V मोटरसाइकिल में आपको एडवेंचर ओरिएंटेड एर्गोनॉमिक देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल 825 mm की सीट हाइट के साथ आती है। इस बाइक में आपको बोल्ड ग्राफ़िक और कलर स्कीम देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल प्रो वाइट और स्पोर्ट रेड जैसे रंगो के विकल्प में आती है । हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी इस मोटरसाइकिल में रैली स्टाइल विंडशील्ड और इंटीग्रेटेड लगेज रैक का इस्तेमाल भी किया है।

पावरफुल परफॉरमेंस और 36 kmpl की माइलेज

Xpulse 200 4V
Xpulse 200 4V

हीरो मोटोकॉर्प की Xpulse 200 4V मोटरसाइकिल में आपको अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल 199.6 cc का आयल कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल करती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 19.16 PS की पावर 8500 rpm पे और 17.35 Nm का पीक टार्क 6500 rpm पे देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल मत्र 3.5 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस बाइक में आपको 36 kmpl की अच्छी माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन199.6 cc ऑयल-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन
पावर19.16 PS @ 8500 rpm
पीक टार्क17.35 Nm @ 6500 rpm
स्पीड (0 से 60 kmph)मात्र 3.5 सेकंड
माइलेज36 kmpl

क्या है Xpulse 200 4V की कीमत ?

Xpulse 200 4V हीरो मोटोकॉर्प के दवारा लाइ गई एक शानदार एडवेंचर मोटरसाइकिल है। ये मोटरसाइकिल भारतीय मार्किट में KTM 250 Adventure, सुजुकी V Strom SX और रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 450 जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करती है। इस मोटरसाइकिल को हीरो मोटोकॉर्प ने भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। Xpulse 200 4V की कीमत मत्र ₹1,51,500 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,67,500 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
XPulse 200 4V STD1,51,50030,3002,545
XPulse 200 4V Pro1,64,50032,9002,763
XPulse 200 4V Pro Dakar Edition1,67,50033,5002,814