इंतज़ार होगा ख़तम! Hero Xtreme 250R बाइक होगी इस महीने लांच, क्या रहेगी कीमत?

भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में लांच होगी हीरो की सबसे पावरफुल Xtreme 250R बाइक

भारत में हीरो मोटरकॉर्प सबसे ज्यादा बाइक बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास सभी सेगमेंट की प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी वाली बाइक मिलती हैं। हाल ही में हीरो की 250cc सेगमेंट की पहली बाइक Xtreme 250R को टेस्टिंग के दौरान देखा गया जहाँ इसका शानदार डिज़ाइन काफी आकर्षक लग रहा था। अब 19 जनवरी को हीरो अपनी सबसे प्रीमियम और हाई-परफॉरमेंस Xtreme 250R को भारत मोबिलिटी एक्सपो में लांच कर देगा। कुछ समय पहले EICMA 2024 इटली में भी इस बाइक को हीरो ने शोकेस किया था जहाँ इसे काफी सरहाया गया।

Hero Xtreme 250R
Hero Xtreme 250R

नई हीरो Xtreme 250R बाइक में आपको मिलेगा एक पावरफुल 250cc DOHC 4V LC पेट्रोल इंजन। इस इंजन के साथ Xtreme 250R 30bhp की पावर 9250 RPM और 25NM का टार्क 7250 RPM पर निकालेगी। साथ ही इस बाइक में आपको एक 6-स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन भी मिलेगा जो बाइक को एक कमाल की अक्सेलरेशन और टॉप स्पीड देने में मदत करेगा। ये एक कमाल की परफॉरमेंस है इस प्रकार की बाइक के लिए।

हीरो अपनी इस नई प्रीमियम Xtreme 250R बाइक में सभी आधुनिक टेक के फीचर देगा जो इसे काफी आकर्षक व लक्ज़री लुक देंगे। बाइक में आपको एक बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 17-इंच के चौड़े टायर, LED लाइट, LED डे टाइम रनिंग लाइट, मस्कुलर फ्यूल टैंक, और बाइक की पीछे की नंबर प्लेट भी एक स्विंग आर्म डिज़ाइन के साथ देखने को मिलेगी। इन फीचर और एक मस्कुलर डिज़ाइन के साथ Xtreme 250R एक कमाल का रोड प्रेजेंस बनाएगी।

हीरो अपनी इस बाइक को 19 जनवरी को भारत मोबिलिटी एक्सपो में लांच कर देगा और इसी दिन हमे बाइक की पूरी जानकारी और कीमत का पता चलेगा। अभी ऑफिसियल रूप से ब्रांड ने इसकी कीमत का कोई भी अनुमान नहीं दिया है। एक्सपो में ही हीरो अपनी डेस्टिनी 125 और माव्रिक 440 बाइक की कीमत की जानकारी भी देगा। इसके आलावा हीरो अपनी Xoom 160 स्कूटर को भी भारत मोबिलिटी एक्सपो में डिस्प्ले करेगा जो की ब्रांड का एक पावरफुल ICE स्कूटर है।

यह भी देखिए: भारत में लांच हुई सबसे पावरफुल क्लासिक बाइक, रॉयल एनफील्ड को देगी कड़ी चुनौती