केवल ₹1,000 रुपए में बुक होगी नई Honda Activa EV – क्या रहेगी कीमत?

Activa e और QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग हुई शुरू

हौंडा कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में अपना कदम रखा है Activa e: और QC1 लांच करके। यह दोनों इलेक्ट्रिक व्हीकल भारत के टू-व्हीलर मार्किट में एक नयी उम्मीद और उकसाहट लाती हैं। हौंडा का यह नया स्टेप उनके कमिटमेंट को दिखाता है जो सस्टेनेबल और इको-फ्रेंडली व्हीकल बनाने में है। इससे उनका गोल है बढ़ती हुई डिमांड को पूरा करते हुए ऑटोमोटिव सेक्टर में इनोवेशन लाना।

प्री-बुकिंग शुरू होगी केवल ₹ 1,000 में

इलेक्ट्रिक स्कूटर
Activa e और QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर

हौंडा ने अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Activa e: और QC1 जो भारत के लिए डिज़ाइन किये गए हैं उन्हें हालही में लांच किया गया है। अब हौंडा ने यह अन्नोउंस किया है की उनके कुछ डीलर जो मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में हैं वह इन स्कूटर की प्री-बुकिंग लेना शुरू करेंगे। इन स्कूटर की प्री बुकिंग करने के लिए सिर्फ ₹1,000 का टोकन अमाउंट देना होगा। दोनों स्कूटर का डिज़ाइन काफी सिमिलर देखने को मिलता है और दोनों स्कूटर एक ही कलर में मिलते हैं लेकिन Activa e: का फिनिश QC1 के मुकाबले में थोड़ा ज़्यादा प्रीमियम है। उम्मीद है की दोनों स्कूटर की कीमत इस महीने अन्नोउंस हो सकती हैं और इन स्कूटर की डेलिवेरी फरवरी महीने से शुरू हो सकती हैं।

जानिए दोनों स्कूटर के स्पेसिफिकेशन

Smart Charging
Activa e और QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Activa e: एक ऐसी स्कूटर है जो लोगो को काफी आकर्षित करती है इस स्कूटर का डिज़ाइन भारत के लिए मॉडिफाई किया गया है। इस स्कूटर में दो रिमूवेबल 1.5kWh की बैटरी पैक दिए गए हैं जो की एक बार चार्ज होने पर 102 km तक चल सकती हैं। लेकिन यह बैटरी सिर्फ हौंडा के बैटरी स्वैपिंग स्टेशन पर ही रिचार्ज की जा सकती हैं।

दूसरी तरफ है QC1 जो की एक 1.5kWh की बैटरी पैक से चलती है जो पावर को हब-माउंटेड मोटर तक भेजती है जो 1.8kW की पावर देती है। बात अब अगर इस स्कूटर केटोप स्पीड की करे तो इसकी टॉप स्पीड 50kph तक देखने को मिलती है। इस स्कूटर की IDC रेंज 80km तक मिलती है और इसके साथ ही QC1 में 26 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है जो की लोगो के लिए काफी फायदेमंद है।