जानिए कैसे आप भी केवल ₹1.60 लाख रुपए देकर घर ला सकते हैं Honda की बिलकुल नई सेडान गाडी

मत्र ₹13,441 रुपए की EMI पे घर लाए, हौंडा Amaze

हौंडा Amaze भारत के अंदर एक लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान कार है। ये कार अपने आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर के लिए पसंद की जाती है। इस कार में आपको हौंडा कंपनी की रिलायबिलिटी इसकी परफॉरमेंस में देखने को मिल जाती है। हौंडा एक जानी मानी और लीडिंग जापानीज कार मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के लिए पसंद की जाती है। इस कार कंपनी ने अभी हाल ही में हौंडा Amaze के नए अपडेटेड मॉडल को भारत में लांच किया है।

नई अपडेटेड Amaze में आपको अब पहले से भी ज्यादा आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर देखने को मिल जाते है। ये कार अब और भी अधिक रिफाइं परफॉरमेंस के साथ आती है। अगर आप इस वक्त भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में अपने लिए एक नई कॉम्पैक्ट सेडान की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए हौंडा की Amaze एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। चलिए जानते है की क्यों है नई अपडेटेड हौंडा Amaze भारत के अंदर इतनी खास।

  • इस कार में आपको स्लीक और आकर्षक हेडलैंप देखने को मिल जाते है।
  • हौंडा Amaze के रियर में आपको स्टाइलिश टेल लैंप देखने को मिल जाता है।
  • ये कार 1.2 लीटर का दमदार नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करती है।

आकर्षक डिज़ाइन और फीचर

हौंडा Amaze
हौंडा Amaze

नई हौंडा Amaze में आपको मॉडर्निटी और एलेगन्स का अच्छा कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। ये कार बोल्ड क्रोम एक्सेंट ग्रिल के साथ आती है। इस कार में आपको स्लीक और आकर्षक हेडलैंप देखने को मिल जाते है। ये कार कूप जैसी बॉडी के साथ आती है। इस कार में आपको स्पोर्टी करैक्टर देखने को मिल जाता है। हौंडा Amaze के रियर में आपको स्टाइलिश टेल लैंप देखने को मिल जाता है जो की क्रोम की स्ट्रिप के साथ आता है।

क्या मिलती है पावरफुल परफॉरमेंस ?

हौंडा Amaze
हौंडा Amaze

हौंडा कंपनी की नई Amaze में आपको पावर और परफॉरमेंस में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये कार 1.2 लीटर का दमदार नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करती है। इस पावरफुल इंजन के कारण Amaze में आपको 90 PS की पावर और 110 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। ये कार दो प्रकार के ट्रांसमिशन सिस्टम के विकल्प में आती है : 5 स्पीड मैन्युअल और CVT। इसके अलावा इस कार में आपको 18.65 kmpl की माइलेज मैन्युअल में और 19.46 kmpl की माइलेज CVT गियरबॉक्स में देखने को मिल जाती है।

हौंडा Amaze के फीचर्सविवरण
इंजन1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन
पावर90 PS
पीक टॉर्क110 Nm
ट्रांसमिशन विकल्प5-स्पीड मैन्युअल और CVT
माइलेज (मैन्युअल)18.65 kmpl
माइलेज (CVT)19.46 kmpl

क्या है कीमत ?

हौंडा की Amaze में आपको कई सेफ्टी फीचर जैसे छे एयर बैग, ABS, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, रियर व्यू कैमरा और EBD देखने को मिल जाते है। ये कार ADAS सुइट के साथ आती है। हौंडा कंपनी ने Amaze को भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹8 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹10.90 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
Amaze V 8,00,0001,60,00013,441
Amaze VX9,10,0001,82,00015,289
Amaze V CVT9,20,0001,84,00015,457
Amaze ZX9,70,0001,94,00016,297
Amaze VX CVT10,00,0002,00,00016,801
Amaze ZX CVT 10,90,0002,18,00018,313