65km/l माइलेज के साथ मिलेगी Honda की पावरफुल बाइक – केवल ₹1857 रुपए की EMI पर

मत्र ₹1,857 रुपए की EMI पे घर लाए हौंडा SP125 मोटरसाइकिल

हौंडा SP125 मोटरसाइकिल एक लोकप्रिय कम्यूटर बाइक है। इस मोटरसाइकिल को आकर्षक डिज़ाइन और रिलाएबल परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है । ये मोटरसाइकिल हौंडा नाम की जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर दवारा बनाई गई है। हौंडा SP125 इस कंपनी का इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के प्रति कमिटमेंट दिखाती है। अगर आप इस वक्त अपने लिए एक नई कम्यूटर मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए SP125 एक बढ़िया मोटरसाइकिल हो सकती है।

  • इस बाइक के फ्रंट में स्टाइलिश LED हेडलाइट दी गई है।
  • हौंडा कंपनी ने SP125 के अंदर डायमंड फ्रेम का इस्तेमाल किया है।
  • हौंडा SP125 का कर्ब वजन मत्र 116 किलोग्राम है।

आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

हौंडा SP125
हौंडा SP125

हौंडा SP125 में आधुनिक डिज़ाइन दिया गया है। ये मोटरसाइकिल युवा राइडरो के लिए बनाई गई है। इस मोटरसाइकिल में शार्प और मस्कुलर बॉडी देखने को मिलती है। ये मोटरसाइकिल स्पोर्टी फील के साथ आती है। इस बाइक के फ्रंट में स्टाइलिश LED हेडलाइट दी गई है। ये हेडलाइट न केवल दृश्यता को बढ़ाती है बल्कि बल्कि एस्थेटिक अपील भी लाती है । हौंडा कंपनी ने SP125 को भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है।

ये मोटरसाइकिल 2020 mm की लम्बाई, 785 mm की चौड़ाई और 1103 mm की ऊंचाई देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल 1285 mm का व्हीलबेस और 160 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है । हौंडा कंपनी ने SP125 के अंदर डायमंड फ्रेम का इस्तेमाल किया है। ये फ्रेम इस मोटरसाइकिल में डियूराबिलिटी और स्टेबिलिटी को बढ़ाता है। हौंडा SP125 का कर्ब वजन मत्र 116 किलोग्राम है।

मिलती है पावरफुल परफॉरमेंस

हौंडा SP125
हौंडा SP125

हौंडा कंपनी ने हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल में रिलाएबल और पावरफुल परफॉरमेंस दी है। SP125 के अंदर इस कंपनी ने 124 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया है। ये दमदार इंजन इस कार में 10.87 PS की पावर और 10.9 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। ये मोटरसाइकिल टियूबलेस्स टायर के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में 5 स्पीड का गियरबॉक्स दिया गया है। ये बाइक सिटी और हाईवे राइड के लिए बनाई गई है। SP125 65 kmpl ताकि की अच्छी माइलेज देदेती है ।

विशेषताविवरण
इंजन124 cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन
पावर10.87 PS
पीक टार्क10.9 Nm
टायरटियूबलेस्स टायर
गियरबॉक्स5 स्पीड गियरबॉक्स
उपयोगसिटी और हाईवे राइड के लिए उपयुक्त
माइलेज65 kmpl

क्या है कीमत ?

हौंडा कंपनी की SP125 मोटरसाइकिल भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में हीरो Xtreme 125R और TVS Raider 125 मोटरसाइकिल से मुकाबला करती है। SP125 मोटरसाइकिल को हौंडा ने भारत के अंदर बहुत आकर्षक और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस मोटरसाइकिल के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹91,771 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। वही इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹1,00,284 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउन पेमेंटEMI (₹)
SP125 ड्रम₹91,771₹18,354₹1,857
SP125 डिस्क₹1,00,284₹20,057₹2,020