₹1.19 लाख की शुरुवाती कीमत पर लांच हुई Honda Unicorn 160 बाइक – मिलेंगे इतने ख़ास फीचर

हौंडा कंपनी की नई स्पोर्ट्स कम्यूटर मोटरसाइकिल

भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में इस वक्त धूम मची हुई है। हौंडा जो की एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। इस मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई मोटरसाइकिल को लांच किया है। इस मोटरसाइकिल का नाम हौंडा Unicorn है। ये एक कम्यूटर मोटरसाइकिल है जो आकर्षक डिज़ाइन, पावरफुल परफॉरमेंस और अच्छे फीचर के साथ आती है । चलिए जानते है की क्यों है ये मोटरसाइकिल इतनी खास।

  • इस मोटरसाइकिल में आपको स्पोर्टी और सोफिस्टिकेटेड लुक देखने को मिल जाता है।
  • Unicorn में आपको स्लीक और मस्कुलर स्टान्स देखने को मिल जाता है।
  • हौंडा Unicorn भारत के अंदर तीन आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

हौंडा Unicorn
हौंडा Unicorn

2025 की हौंडा Unicorn में आपको आधुनिक एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल न केवल आकर्षक है बल्कि अच्छी प्रक्टिकलिटी के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्पोर्टी और सोफिस्टिकेटेड लुक देखने को मिल जाता है। Unicorn में आपको स्लीक और मस्कुलर स्टान्स देखने को मिल जाता है। हौंडा कंपनी की ये मोटरसाइकिल आकर्षक LED हेडलाइट के साथ आती है। इस LED हेडलाइट के चलते इसमें आपको अच्छी दृश्यता देखने को मिलती है।

हौंडा ने अपनी इस मोटरसाइकिल को मिनिमलिस्ट बॉडी डिज़ाइन दिया है। ये बाइक हलकी है जिसके कारण इसको हैंडल करना आसान हो जाता है। हौंडा Unicorn भारत के अंदर तीन आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है : पर्ल इग्नेओस ब्लैक और मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक। ये मोटरसाइकिल 13 लीटर का फ्यूल टैंक इस्तेमाल करती है। Unicorn में आपको 798 mm की अच्छी सीट हाइट भी देखने को मिल जाती है।

60 Kmpl की अच्छी माइलेज

हौंडा Unicorn
हौंडा Unicorn

हौंडा की नई Unicorn मोटरसाइकिल अच्छी परफॉरमेंस के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 162.71 cc का पावरफुल और रिलाएबल इंजन देखने को मिल जाता है। ये दमदार इंजन इस मोटरसाइकिल में 13.18 PS की पावर और 14.58 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस मोटरसीके का कर्ब वजन मत्र 139 किलोग्राम का है। हौंडा Unicorn 5 स्पीड का गियरबॉक्स इस्तेमाल करती है। इस बाइक में 60 kmpl की अच्छी माइलेज दी गई है।

मोटरसाइकिलहौंडा यूनिकॉर्न
इंजन क्षमता162.71 cc
पावर13.18 PS
पीक टॉर्क14.58 Nm
कर्ब वजन139 किलोग्राम
गियरबॉक्स5-स्पीड
माइलेज60 kmpl

क्या है कीमत ?

हौंडा की नई आई Unicorn भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में Apache RTR 160, बजाज Pulsar 150 और यामाहा की FZ v3 जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 18 इंच के पहिये देखने को मिल जाते है। हौंडा Unicorn को भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे लांच किया गया है। ये मोटरसाइकिल मत्र ₹1,19,481 रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे लांच करि गई है।

यह भी देखिए: जानिए कोनसी है वो चार नई आने वाली 7 सीटर SUV जो जल्द हो सकती है भारत में लांच